US President Trump Adressed Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंगलवार शाम को यूएस कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पूरे प्लान की एक झलक दिखाई. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिकी नागरिकों के लिए अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने से पीछे नहीं हटेंगे. ट्रंप ने कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल की प्रमुख प्राथमिकता अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक प्रगति है.
भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाएगा अमेरिका
इसके साथ ही ट्रंप ने फ्री स्पीच पर भी जोर दिया. इसके साथ ही चीन, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर लगाए गए टैरिफ के फैसले का भी खुलकर बचाव किया. इसके साथ ही ट्रंप ने भारत का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि, चीन, कनाडा, मेक्सिको और भारत हम पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत जो टैक्स लगाता है, वो उचित नहीं है.
इन देशों पर 2 अप्रैल से लागू होगा रेसिप्रोकल टैक्स
ट्रंप ने घोषणा की कि वह 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैक्स लगाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा, मेक्सिको, भारत, ब्राजील और दक्षिण कोरिया बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. ये अच्छी बात नहीं है. उन्होंने साफ किया कि जो देश हम पर टैरिफ लगाएंगे, हम भी उन पर टैरिफ लागू करेंगे. ट्रंप ने कहा कि हम दो अप्रैल से कनाडा, मेक्सिको, चीन और भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाएंगे. उन्होंने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को फिर से अमीर बनाना है.
ये साहसिक कार्रवाई का समय- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारा प्रशासन अमेरिका की जरूरत के हिसाब से बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह बड़े सपने देखने और साहसिक कार्रवाई करने का समय है. ट्रंप ने कहा कि हमने सभी पर्यावरणीय प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है. जिससे हमारा देश कम सुरक्षित हो रहा था और अमेरिका को पूरी तरह से अप्रभावी बना रहे थे.
ट्रंप ने दिया यूएस कांग्रेस को ये संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस उनकी नीतियों का समर्थन करें और अमेरिका को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने में उनकी मदद करे. ट्रंप ने आगे कहा कि, यह समय है जब हम एकजुट होकर देश के हित में काम करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें.
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से ट्रांसजेंटरों के प्रतिबंध की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर होंगे, पुरुष और महिला. इसके साथ ही उन्होंने पुरुषों के महिला खेलों में भाग लेने पर प्रतिबंध का भी एलान किया. वहीं ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान एलान किया कि गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर अब गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया गया है.