/newsnation/media/media_files/2025/02/23/kYvRpGufIgsEmOxPzs7b.jpg)
american airlines Photograph: (social media)
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकी फ्लाइट को रोम की तरफ डायवर्ट किया गया है. दिल्ली से मात्र 40 मिनट की दूरी पर विमान को सिक्योरिटी थ्रेट मिला था. इसके कारण रूट को चेंज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अमेरिकी एयरलाइंस प्लेन संख्या AAL 292 में बम होने की सूचना के बाद फ्लाइट को रोम की ओर मोड़ दिया गया है. अब रोम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी हो रही है.
अमेरिकी एयरलाइंस का विमान बोइंग 777-300ER, 23 फरवरी को सुबह के वक्त जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा था. यह नई दिल्ली के लिए एक नॉन-स्टॉप उड़ान थी. हालांकि, उड़ान के बीच क्रू मेंबर्स को विमान में विस्फोटक डिवाइस की खुफिया जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद इंटरनेशनल एविएशन सिक्योरिटी ने प्रोटोकॉल के तहत तुरंत रिस्पॉन्स किया.
इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी
इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर विमान रोम की ओर बढ़ रहा है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों समेत इतालवी अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. विमान की लैंडिंग पर हालात को संभालने के लिए स्पेशल यूनिट्स को तैनात किया गया है. बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट्स सतर्क हैं. विमान के उतरते ही विमान गहन का जांच होनी है.
यात्रियों की सुरक्षा अहम
अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में बम की धमकी की पुष्टि की है. उसने इस बात पर जोर दिया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसकी ओर ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया. फ्लाइट को रोम एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान की स्थिति और मार्ग परिवर्तन के कारण अमेरिकन एयरलाइंस के साथ-साथ संघीय उड्डयन प्रशासन की ओर से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. विमान के लैंड करने के बाद स्थिति का पता चल सकेगा. इस दौरान यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा.