/newsnation/media/media_files/2025/11/20/pok-ex-pm-chaudhry-anwarul-haq-says-pakistan-hits-india-from-red-fort-to-kashmir-2025-11-20-11-04-45.jpg)
Chaudhry Anwarul Haq
Pakistan: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने खुद भारत में आतंकी हमला करने की बात कबूल की है. उन्होंने खुद कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि भारत अगर बलूचिस्तचान को खून में डुबाएगा तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर वार करते रहेंगे. हक ने कहा कि पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को भी ललकारा है.
#BREAKING: Former Prime Minister of Pakistan-occupied Kashmir Chaudhry Anwar-ul-Haq admits Pakistan's role in the Delhi Red Fort bombing. pic.twitter.com/grAHElCa62
— OSINT Spectator (@osint1117) November 19, 2025
दिल्ली धमाके के बाद हक का बयान आया
10 नवंबर को दिल्ली में हुए लाल किला मेट्रो के पास धमाके के बाद हक का ये बयान सामने आया है. कश्मीर के जगंलों मे हमले वाले बयान को पहलगाम हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. पहलगाम में आतंकियों ने चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया था.
2 दिन पहले PoK के पीएम पद से हटे
चौधरी को दो दिन पहले पीओके के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. विधानसभा में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा. उनके खिलाफ संसद में प्रस्ताव को 36 वोट मिले हैं. पीओके की विधानसभा में 52 सदस्य हैं. अब पीपीपी के राजा फैसल मुमजात राठौर पीओके के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
इमरान खान के नजदीकी है अनवारुल हक
चौधरी अनवारुल हक पीटीआई के नेता हैं. पीटीआई पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है. हक के भाई रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी इक्रम-उल-हक पाकिस्तान के पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी रहे हैं. हक राजनीति के पुराने दिग्गज हैं. 2006 में पहली बार वे पीओके विधानसभा के सदस्य बने थे. 2010 में वे पीओके विधानसभा के स्पीकर चुने गए. हक पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदस्य थे. 20 अप्रैल 2023 को उन्होंने पीओके के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us