/newsnation/media/media_files/2025/07/25/pm-modi-visit-to-maldives-chief-guest-in-maldives-independence-day-programme-2025-07-25-10-48-28.jpg)
PM Modi Maldives Visit
PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए हैं. हवाई अड्डे पर खुद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान, मालदीव के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, आंतरिक सुरक्षा मंत्री भी पीएम मोदी की आगवानी के लिए हवाई अड्डे पहुंचे. हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का धूमधाम से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव आएं हैं. वे यहां मालदीव के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. बता दें, पीएम मोदी ब्रिटेन से सीधा मालदीव पहुंचे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Male, Maldives, to a warm welcome by President Mohamed Muizzu
— ANI (@ANI) July 25, 2025
The country's Foreign Minister, Defence Minister, Finance Minister and Minister of Homeland Security were also present to receive the PM on his arrival. pic.twitter.com/4kkZ5uVE7t
#WATCH | PM Narendra Modi lands in Male, Maldives, to a warm welcome by President Mohamed Muizzu, the country's Foreign Minister, Defence Minister, Finance Minister and Minister of Homeland Security. pic.twitter.com/blw3o0uonP
— ANI (@ANI) July 25, 2025
मालदीव में पदस्थ भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी की यात्रा शुक्रवार से शुरू हो रही है. इस बीच दोनों देशों के बीच डिफेंस समझौतों सहित अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए ये बहुत ही अहम यात्रा है.
मालदीव और मोहम्मद मुइज्जू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ‘India Out’ चिल्लाने वाले मोहम्मद मुइज्जू के नरम पड़ गए तेवर, भारत के पक्ष में कह दी इतनी बड़ी बात
PM Modi Maldives Visit: तीसरी बार मालदीव का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
बाला सुब्रमण्यम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मालदीव के दौरे पर आ रहे हैं. सबसे पहले पीएम मोदी 2018 में मालदीव आए थे. वे इसके बाद 2019 में मालदीव आए थे. मुइज्जू सरकार में कोई राष्ट्राध्यक्ष पहली बार मालदीव आ रहे हैं. 2017 के बाद पहली बार मालदीव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किसी विदेशी नेता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.
PM Modi Maldives Visit: मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. मुइज्जू के साथ चर्चा करने के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
मालदीव और मोहम्मद मुइज्जू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे मोहम्मद मुइज्जू, मालदीव के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए करेंगे चर्चा
PM Modi Maldives Visit: अक्टूबर 2024 में भारत आए थे मोहम्मद मुइज्जू
राष्ट्रपति मुइज्जू पिछले साल अक्टूबर 2024 में भारत यात्रा की यात्रा पर आए थे. दोनों नेताओं ने इसके अलावा, दुबई में सीओपी बैठक के दौरान भी मुलाकात की थी.
मालदीव और मोहम्मद मुइज्जू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Maldives: मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से की मुलाकात