/newsnation/media/media_files/2025/07/24/pm-modi-uk-visit-today-uk-pm-keir-starmer-news-in-hindi-2025-07-24-06-28-55.jpg)
PM Modi UK Visit
PM Modi UK Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन पहुंच गए हैं. वे दो दिनों के लिए ब्रिटेन में हैं. पीएम मोदी के ब्रिटेन पहुंचने के बाद से प्रवासी भारतीय उत्साहित हैं. लोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी की यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध में मजबूती आएगी. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान, भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. पीएम मोदी गुरुवार को किंग चार्ल्स तृतीय और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे.
Landed in London.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
This visit will go a long way in advancing the economic partnership between our nations. The focus will be on furthering prosperity, growth and boosting job creation for our people.
A strong India-UK friendship is essential for global progress. pic.twitter.com/HWoXAE9dyp
PM Modi UK Visit: खूब लगे भारत माता की जय के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लंदन स्थित अपने होटल पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी-मोदी', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के जयकारे लगाए. कई लोगों ने भारत के समर्थन में पोस्टर पकड़ा हुआ था. पारंपरिक परिधानों में भारतीय समुदाय के लोगों ने नृत्य किया.
Touched by the warm welcome from the Indian community in the UK. Their affection and passion towards India’s progress is truly heartening. pic.twitter.com/YRdLcNTWSS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
PM Modi UK Visit: पीएम मोदी से मिलने पर खुश हुआ भारतीय समुदाय
भारतीय समुदाय की एक सदस्य ने कहा कि पीएम मोदी पर हमें बहुत गर्व है. मेरी आंखों में आंसू भी हैं. आप देख सकते हैं कि मेरी आंखे अभी भी उस खुशी और आनंद से भरी हुई हैं. क्योंकि पीएम मोदी ने हमसे हाथ मिलाया था.
#WATCH | London, UK | On PM Modi's visit, Preena, a member of the Indian Diaspora, says, "... I am so excited to see PM Modi. My family and I are huge fans of PM Modi. He has done so much for India's progress... He made India a Vishwaguru. He made India very powerful on the world… pic.twitter.com/xpLiS1a5GE
— ANI (@ANI) July 23, 2025