/newsnation/media/media_files/2025/11/26/pm-modi-silver-bandhgala-suit-makes-powerful-fashion-statement-in-g20-summit-trending-on-social-media-2025-11-26-07-58-44.jpg)
PM Modi Fashion
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैशन स्टेटमेंट एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. राजनीति और वैश्विक सम्मेलन से दूर जी20 का मंच कुछ पलों के लिए फैशन और पर्सनालिटी प्रोजेक्शन का बन गया. ऐसा पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी के आउटफिट्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. पीएम मोदी पहले भी अपने कपड़ों की वजह से ट्रेंड हुए हैं. एक बार फिर से उनका लुक चर्चा का विषय बन गया है, आइये जानते हैं...
जोहान्सबर्ग जी20 शिखर सम्मेलन के खास अवसर पर पीएम मोदी ने एक आधुनिक बंधगला सूट पहना था, जिसका डिजाइन कंटंप्रेरी और वेस्टर्न डिजाइन से इन्फ्लुएंस्ड है. सूट का सिल्वर ग्रे टोन एक हल्की मैटेलिक चमक दे रहा था, जिस वजह से पीएम मोदी की उपस्थिति और प्रभावशाली हो गई थी. स्लीक मेटैलिक बटन, सटीक सिलाई और मिनिमल डिजाइन ने इस आउटफिट को ट्रेडिशनल इंडियन कल्चर और मॉडर्न डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बो बनाया.
क्या चीजें बनाती हैं वैश्विक नेता
खास बात है कि इस आउटफिट के साथ-साथ पीएम मोदी की चाल ने उनके स्टाइल को चार चांद लगा दिए हैं. वे जब सम्मेलन पर आगे बढ़े तो वे विजुअली कमांडिंग दिख रहे थे. उनकी चाल में लीडरशिप, क्लियरिटी और आत्मविश्वास दिखाई दिया. एक नेता की ये चीजें ही उसे वैश्विक नेता बनाती है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे लोग
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा- Modiji looking tough तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- He is slaying. वहीं, कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि वे इटालियन प्रधानमंत्री मेलोनी से मिलने जा रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us