PM Modi France Visit: पीएम मोदी का फ्रांस में हुआ जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति मैक्रों ने लगाया गले, आज AI शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

PM Modi France Visit: पीएम मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Paris

पीएम मोदी का पेरिस में हुआ जोरदार स्वागत Photograph: (X@NarendraModi)

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं. पीएम मोदी सोमवार को पेरिस पहुंचे.  जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को गले लगाया. जिसकी तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. पीएम मोदी आज पेरिस में होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे और राष्ट्रपति मैक्रों के साथ सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी.

Advertisment

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं. यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो एआई, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर की गईं एक तस्वीर में राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह पीएम मोदी को गले लगा रहे हैं.

फ्रांस में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

फ्रांस के दौरे पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी का होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, पेरिस में एक यादगार स्वागत. ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया. पीएम मोदी ने आगे लिखा, हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं.

 

मजारगुएज युद्ध स्मारक भी जाएंगे पीएम मोदी

अपने फ्रांस दौरे के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भारत-फ्रांस सीईओ मंच को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद बुधवार को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक भी जाएंगे.

इसके साथ ही पीएम मोदी मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों कैडारैचे जाएंगे. यह एक उच्च-विज्ञान परियोजना और अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर का स्थल है. बता दें कि फ्रांस की यात्रा के बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे.

Narendra Modi World News PM Modi France Visit PM Modi in France world news in hindi Emmanuel Macron PM modi
      
Advertisment