/newsnation/media/media_files/2025/04/04/epOICNT5RFMxhJru0fl2.jpg)
pm modi in bangkok (social media)
बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न और रानी सुतिदा बजरासुधाभिमलालक्षणा से मिले.यह बैठक बैंकॉक स्थित दुशित महल में हुई. इस दौरान पीएम मोदी और थाई राजा ने भारत-थाईलैंड की साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचार किया. उन्होंने विशेष रूप से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के भारत से थाईलैंड जाने और इस पहल से दोनों देशों के बीच जनसंपर्क रिश्तों को मजबूती मिलने पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय बैंकॉक यात्रा खत्म करने के बाद श्रीलंका के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने थाईलैंड के राजा, रानी, प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री को भारतीय कला और संस्कृति से जुड़े प्रतीकात्मक उपहारों को भेंट किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राज्यों से जुड़ी कलाकृतियों को भेंट किया. राजा महा वजिरालोंगकोर्न को बिहार की प्राचीन गुप्त और पाल शैली में निर्मित एक शानदार पीतल की सारनाथ बुद्ध प्रतिमा भेंट की.
ब्रोकेड सिल्क शॉल भेंट की
थाईलैंड की रानी सुतिदा को वाराणसी, उत्तर प्रदेश की मशहूर ब्रोकेड सिल्क शॉल को भेंट किया. इस शॉल में भारतीय लघु चित्रकला और पिछवई कला जुड़ी है. इसमें ग्रामीण जीवन, दिव्य उत्सव और प्रकृति का चित्रांकन किया गया है.
बाघ आकृति वाली कफ़लिंक दी
थाई पीएम की पत्नी को पारंपरिक राजस्थानी और गुजराती मीनाकारी कला से सजी सोने की परत चढ़ी बाघ आकृति वाली कफलिंक को भेंट किया. पूर्व पीएम थक्सिन शिनवात्रा को आंध्र प्रदेश की पारंपरिक धातु कला में बनी पीतल की उरली भेंट की. इसे सुंदर मोर और दीपक (दीया) से सजाया गया. ये पवित्रता, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.