PM Modi plan against Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ से निबटने की खास प्लानिंग देखिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 25% का भारी टैक्स लगाया है. इससे कई व्यापारिक क्षेत्रों और नौकरियों पर बुरा असर पड़ने वाला है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जारी रहेगा, लेकिन टैक्स कम होने की संभावना नहीं है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 25% का भारी टैक्स लगाया है. इससे कई व्यापारिक क्षेत्रों और नौकरियों पर बुरा असर पड़ने वाला है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जारी रहेगा, लेकिन टैक्स कम होने की संभावना नहीं है.

भारत अमेरिका के ट्रैरिफ पर पलटवार की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पीएम मोदी ने खास बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में 27 अगस्त से ट्रंप के ट्रैरिफ की दूसरी किस्त शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का ट्रैरिफ लगाया है. पहले ट्रंपगा भारत  पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, बाद में इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. इसे लेकर पूरी दुनिया ने आलोचना की है. 

Advertisment

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को धमकी दी है. इस बार उसने उस पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमाकी दी है. उनका कहना है कि अगर चीन अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल मैग्नेट को नहीं देता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आपको बता दें कि अमेरिका ने चीन पर टैरिफ लगाने से पहले 90 दिनों का समय दिया है. इससे पहले ट्रंप की यह धमकी हैरान कर देने वाली है. मैग्नेट एक रेयर अर्थ एलिमेंट है जिसे इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल किया जाता है. इसका उपयोग अब तेजी से बढ़ता जा रहा हे.  

American President Donald Trump Donald Trump
Advertisment