/newsnation/media/media_files/2025/07/25/pm-modi-meets-pm-keir-starmer-of-britain-amid-uk-visit-talks-to-increase-supoourt-on-terrorism-2025-07-25-06-52-02.png)
PM Modi and Keir Starmer (@narendramodi)
PM Modi UK Visit: ब्रिटेन आजादी के कई दशकों के बाद तक कूटनीतिक और रणनीतिक तौर पर पाकिस्तान के करीब रहा. कोल्ड वॉर के दौरान, भारत के हितों के बजाए ब्रिटिश सरकार हमेशा पाकिस्तान के पक्ष में खड़ी रही. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान, आतंकवाद के खिलाफ एक साथ काम करने के लिए सहमति जताई.
The talks with PM Keir Starmer were outstanding, particularly in the wake of the successful signing of the Comprehensive Economic and Trade Agreement. In addition to economic cooperation, this agreement sets the stage for boosting shared prosperity. @Keir_Starmer… pic.twitter.com/PQD1f2zu2M
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
PM Modi UK Visit: रोडमैप विजन डाक्यूमेंट-2035 जारी किया
ब्रिटेन दौरे के दौरान, पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने मुलाकात की. इस दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के अगले 10 वर्षों का रोडमैप विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इससे साफ होता है कि भारत और ब्रिटेन सिर्फ कारोबारी लिहाज से ही नहीं बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी एक दूसरे के लिए अहम हैं.
The India-UK Vision 2035 announced today by PM @narendramodi & PM @Keir_Starmer will redefine the partnership and make our ties future ready.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 24, 2025
It infuses fresh ambition to the Comprehensive Strategic Partnership encompassing all sectors. The vision will guide our relations to be… pic.twitter.com/mwP8kijOEp
PM Modi UK Visit: आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की गई
ब्रिटिश सरकार ने हर प्रकार के आतंकवाद की कड़े शब्दों में आलोचना की. उन्होंने सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की बात की. इसके साथ ही आतंकियों और उन्हें शह देने वालों के खिलाफ ब्रिटेन, भारत के साथ सूचना साझा करने और उन पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेशनल मंच पर एक साथ काम करने की बात की. हर तरह के आतंकवाद की निंदा करने के साथ-साथ दोनों देश आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाने को राजी हुए हैं.
‘Chai Pe Charcha’ with PM Keir Starmer at Chequers...brewing stronger India-UK ties! @Keir_Starmerpic.twitter.com/sY1OZFa6gL
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
PM Modi UK Visit: वरिष्ठ अधिकारियों मजबूत बनाने का भी रोडमैप
द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने का रोडमैप भी विजन डाक्यूमेंट-2035 में है. विजन डाक्यूमेंट-2035 में अगले दस वर्षों के लिए रक्षा क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने की बात कही गई है.