/newsnation/media/media_files/2025/11/22/pm-modi-meets-italian-pm-giorgia-meloni-at-g20-summit-2025-11-22-16-19-25.jpg)
G20 Summit
G20 Summit: दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शिरकत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी20 समिट में शामिल हुए हैं. इस दौरान, उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. जी20 शिखर सम्मेलन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी बातचीत करते दिखे.
#WATCH | Johannesburg, South Africa | Prime Minister Narendra Modi interacts with Italian Prime Minister Giorgia Meloni during the G-20 Summit
— ANI (@ANI) November 22, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/a4DvBgOLmD
बहुत खास समिट
गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग में जी20 समिट में शामिल होऊंगा. ये बहुत ही खास समिट हैं, क्योंकि ये अफ्रीका में हो रहा है. कई सारे वैश्विक मुद्दों पर वहां चर्चा होगी. इस दौरान मैं कई नेताओं से मिलूंगा.
Will be attending the G20 Summit in Johannesburg, South Africa. This is a particularly special Summit as it is being held in Africa. Various global issues will be discussed there. Will be meeting various world leaders during the Summit. https://t.co/Sn4NFUOzXB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025
इस विषय पर बात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं शिखर सम्मेलन में 'वसुधैव कुटुम्बकम' और 'एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य' के विषय पर भारत का नजरिया दुनिया के सामने रखूंगा. जोहान्सबर्ग जी20 समिट दुनिया के अहम विषयों पर बात करने का एक मौका है. जोहान्सबर्ग G-20 2025 समिट की थीम 'एकजुटता, बराबरी और स्थिरता' है.
IBSA समिट में होंगे शामिल
PM मोदी ने आगे कहा कि साथी देशों के लीडर्स के साथ मैं अपनी बातचीत और समिट के दौरान होने वाले 6th IBSA समिट में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us