PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी सर्वोच्च पुरस्कार से होंगे सम्मानित, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' एंड  'की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित करने की घोषणा की है

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार' एंड  'की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित करने की घोषणा की है

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi in mauritius

pm modi in mauritius Photograph: (social media)

पीएम नरेंद्र मोदी को मॉरीशस में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से पुरस्कृत किया जाएगा. पीएम मोदी को अब तक 21 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. इस दौरे पर पीएम मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के ‘स्टेट हाउस’ में गोखुल से मिले. 

Advertisment

इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,'मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम धरमबीर गोखुल  के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. वे भारत और भारतीय संस्कृति को लेकर परिचित हैं. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह पर हिस्सा बनने को लेकर आभार व्यक्त करता हूं. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर बातचीत की. 

पीएम मोदी ने दिया खास तोहफा 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में जानकारी दी कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को गहरा करने के विचार सामने रखा. विदेश मंत्रालय के अनुसार, उन्होंने दोनों देशों के बीच साझा  इतिहास और दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत रिश्तों की यादें ताजा कीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  मॉरीशस के राष्ट्रीय समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करना उनके लिए सम्मान की तरह है. 

पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्रपति गोखुल को विशेष सम्मान दिया. उन्होंने राष्ट्रपति गोखुल और प्रथम महिला वृंदा गोखुल को ओसीआई कार्ड सौंपे. उन्होंने महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में संगम का पवित्र जल राष्ट्रपति गोखुल को तोहफे के रूप में दिया. इस दौरान उन्होंने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी उपहार में दिया. 

PM modi newsnation Mauritius Newsnationlatestnews
      
Advertisment