/newsnation/media/media_files/2025/08/29/pm-modi-japan-visit-reached-tokyo-warm-welcome-live-updates-in-hindi-2025-08-29-07-25-18.jpg)
PM Modi Japan Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच गए हैं. टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए.
प्रधानमंत्री दो दिनों के लिए जापान गए हैं. वे यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक समिट में शामिल होंगे. सम्मेलन में दोनों देशों रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. बता दें, ये प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी की आठवीं जापान यात्रा है. पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे अधिक तीन बार जापान का दौरा किया था.
पीएम मोदी के जापान दौरे से जुड़ी हर पल की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए बने रहे न्यूजनेशन के साथ...
- Aug 29, 2025 13:55 IST
पू्र्व जापानी प्रधामंत्रियों से मिले पीएम मोदी
जापान दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने जापान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों योशिहिदे सुगा, फुमियो किशिदा से मुलाकात की.
#WATCH | Tokyo, Japan | PM Modi meets former prime ministers, Yoshihide Suga and Fumio Kishida
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Video source: ANI/DD) pic.twitter.com/7EMnRR1CZg - Aug 29, 2025 11:24 IST
दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया सिर्फ भारत को देख नहीं रही है, बल्कि भारत पर भरोसा भी कर रही है.
#WATCH | "The world is not just watching India, it is counting on India," says PM Modi at India-Japan Economic Forum in Tokyo.
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/wAJnSKI9f4 - Aug 29, 2025 11:21 IST
भारत की इकोनॉमी स्थिर है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है, आर्थिक स्थिरता है और नीतियों में पारदर्शिता है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है. भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली है.
#WATCH | "Today, India has political stability, economic stability, transparency in policy, and predictability. Today, India is the fastest-growing major economy in the world. And, very soon, it is going to become the third largest economy in the world," says PM Modi at the… pic.twitter.com/jPKrhNHrLe
— ANI (@ANI) August 29, 2025 - Aug 29, 2025 11:16 IST
पीएम मोदी बोले- भारत-जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि जापान टेक्नोलॉजी का पावरहाउस है. वहीं भारत टैलेंट का पावरहाउस है. टेक्नोलॉजी और टैलेंट ही लीड कर सकते हैं. भारत और जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.
- Aug 29, 2025 11:14 IST
भारत की विकास यात्रा का अहम भागीदार रहा है जापान-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जापान शुरू से भारत की विकास यात्रा का अहम भागीदार रहा है. मेट्रो रेल से लेकर सेमीकंडक्टर और स्टार्टअप तक जापान ने हमेशा भारत का साथ दिया है. जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है.
#WATCH | Addressing the India-Japan Economic Forum in Tokyo, PM Modi says, "Japan has always been an important partner in India's development journey. From metro rail to manufacturing, semiconductors to startups...Japanese companies have invested over $ 40 billion in India..."… pic.twitter.com/8aW5E5BF8E
— ANI (@ANI) August 29, 2025 - Aug 29, 2025 11:10 IST
हमारी नीतियों में बदलाव आया है- पीएम मोदी
फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती में दोनों देशों के व्यापारिक संबंध बहुत अहम तत्व है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. पिछले 11 वर्षों में हमारी नीतियों में बड़े बदलाव हुए हैं. हमारी नीतियों में अब पारदर्शिता आई है.
- Aug 29, 2025 11:02 IST
पीएम मोदी का संबोधन शुरू
पीएम मोदी टोक्यो में इंडिया-जापान इकोनॉमिक फोरम को संबोधित कर रहे हैं.
- Aug 29, 2025 10:31 IST
पीएम मोदी जापान में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी थोड़ी देर में इंडिया-जापान ज्वाइंट इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे.
Tokyo | PM Modi to address the India-Japan Joint Economic Forum, shortly. pic.twitter.com/t8pGIkOXux
— ANI (@ANI) August 29, 2025 - Aug 29, 2025 08:19 IST
जापानी प्रधानमंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की ये यात्रा ट्रंप के टैरिफ के बीच हो रही है, जिस वजह से इसे बहुत अहम माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रमुख एजेंडे होने वाले हैं.
- Aug 29, 2025 07:23 IST
पीएम मोदी ने कही ये बात
टोक्यो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि टोक्यो पहुंच गया हूं. भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग और मजबूत कर रहे हैं. मैं इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री इशिबा सहित अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. इससे साझेदारियों को मजबूत करने और सहयोग के रास्ते तलाशने का मौका मिलेगा.
Landed in Tokyo. As India and Japan continue to strengthen their developmental cooperation, I look forward to engaging with PM Ishiba and others during this visit, thus providing an opportunity to deepen existing partnerships and explore new avenues of collaboration.… pic.twitter.com/UPwrHtdz3B
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025 - Aug 29, 2025 06:42 IST
जापानी नागरिकों ने किया गायमंत्री मंत्र का पाठ
#WATCH | Tokyo, Japan | Prime Minister Narendra Modi's Japan visit | People from the Japanese community to welcome PM Modi by reciting the Gayatri Mantra and other mantras. pic.twitter.com/acbg7gur6Z
— ANI (@ANI) August 29, 2025 - Aug 29, 2025 06:28 IST
जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने किया स्वागत
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan. He is on a two-day visit to Japan at the invitation of Japanese PM Shigeru Ishiba to participate in the 15th India-Japan Annual Summit.
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/GF1JvX9mJf