/newsnation/media/media_files/2025/08/31/sco-2025-08-31-18-16-47.jpg)
sco Photograph: (social media)
PM Modi at SCO Summit Live: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार चीन कर रहा है. चीन के तियानजिन शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को चीन पहुंच गए. इस दौरान भारत में चीनी राजदूत शू फीहोंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. तियानजिन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. एससीओ शिखर सम्मेलन से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Aug 31, 2025 21:22 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-म्यांमार के बीच विकास साझेदारी पर बल दिया: MEA
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में चुनावों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह शांति और स्थिरता करने का एकमात्र रास्ता संवाद ही है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात म्यांमार के स्टेट सिक्योरिटी एंड पीस कमीशन के चेयरमैन सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से हुई. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट फास्ट नीतियों के तहत म्यांमार के साथ रिश्तों अत्यधिक महत्व देता है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-म्यांमार के बीच विकास साझेदारी पर बल दिया. बैठक में सुरक्षा और सीमा संबंधी मामले पर चर्चा हुई. पीएम ने दोहराया कि म्यांमार में स्थायी शांति और स्थिरता तय करने के लिए संवाद ही सबसे जरूरी है.
- Aug 31, 2025 20:08 IST
भारत-चीन प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि साझेदार बनना चाहिए: MEA
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार को पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और चीन अपने-अपने घरेलू विकास पर लक्षित है. इस प्रक्रिया में उन्हें प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि साझेदार बनना चाहिए. उन्होंने साझा सहमति कि मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए. स्थिर तथा मित्रतापूर्ण संबंध दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के लिए बेहद लाभकारी होंगे.
- Aug 31, 2025 18:26 IST
पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से अगल नेपाल के पीएम केपी ओली से मुलाकात की. इस पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध गहरे और खास हैं.
Delighted to meet Nepal PM Mr. KP Oli in Tianjin. India’s relations with Nepal are deep-rooted and very special.@kpsharmaolipic.twitter.com/2PBj3LRyRK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025 - Aug 31, 2025 18:11 IST
PM मोदी की मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात, विकास सहयोग पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिआनजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से अलग मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मालदीव के साथ विकास सहयोग दोनों देशों की जनता को लेकर अत्यंत लाभकारी है.
Interacted with President Muizzu of Maldives on the sidelines of the SCO Summit in Tianjin. India’s developmental cooperation with Maldives is greatly beneficial for our people.@MMuizzupic.twitter.com/DyQJH77Snc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025 - Aug 31, 2025 10:50 IST
पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच 40 मिनट चली बैठक
PM Modi at SCO Summit Live Update:एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रविवार को द्विपक्षीय बैठक हुई. ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली. मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने आपसी भरोसे और सम्मान के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्ध दोहराई.
Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/jrjh4TrfUN - Aug 31, 2025 10:45 IST
पीएम मोदी ने चीन का जताया आभार
PM Modi at SCO Summit Live Update:इसके साथ ही पीएम मोदी नेद्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि, "मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की चीन द्वारा सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं. चीन आने के निमंत्रण और आज हमारी बैठक के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं."
#WATCH | Tianjin, China: During his bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping, Prime Minister Narendra Modi says, "I congratulate you on China's successful chairmanship of the SCO. I thank you for the invitation to visit China and for our meeting today."
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Source:… pic.twitter.com/KGFc8Curi6 - Aug 31, 2025 10:43 IST
सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बनाः पीएम मोदी
PM Modi at SCO Summit Live Update: तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई थी जिससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली. सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है."
#WATCH | Tianjin, China: During his bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping, Prime Minister Narendra Modi says, "Last year in Kazan, we had very fruitful discussions which gave a positive direction to our relations. After the disengagement on the border, an atmosphere… pic.twitter.com/IT9leLWI3j
— ANI (@ANI) August 31, 2025 - Aug 31, 2025 10:42 IST
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता खत्म
PM Modi at SCO Summit Live Update:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की दौरे पर हैं. जहां वे आज से शुरू होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और चीन के बीच सीमा प्रबंधन पर सहमति बनी है, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सीधी उड़ानों की दिशा में भी तेजी आई है. इससे 2.8 अरब लोग जुड़े हैं. जिसका फायदा पूरी मानवता को होगा. पीएम मोदी ने आपसी सम्मान और भरोसे को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया. साथ ही चीन को एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का सम्मान करते हैं. साथ ही अपने रिश्तों को आगे ले जाने कि ले भी प्रतिबद्ध हैं.
#WATCH | Tianjin, China: During his bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping, Prime Minister Narendra Modi says, "An agreement has been reached between our Special Representatives regarding border management. Kailash Mansarovar Yatra has been resumed. Direct flights… pic.twitter.com/ctxwPLlWXr
— ANI (@ANI) August 31, 2025 - Aug 31, 2025 10:21 IST
पीएम मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता में NSA डोभाल भी मौजूद
PM Modi at SCO Summit Live Update:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति के बीच चल रही द्विपक्षी बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी भाग ले रहे हैं.
#WATCH | Tianjin, China: Visuals from outside the venue where the Shanghai Cooperation Council (SCO) will take place from August 31 to September 1. pic.twitter.com/JhJc5uGHl8
— ANI (@ANI) August 31, 2025 - Aug 31, 2025 10:17 IST
PM मोदी-जिनपिंग के बीच शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता
PM Modi at SCO Summit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को वाशिंगटन के टैरिफ विवाद की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय वार्ता की, जिसका असर दुनिया भर की लगभग सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/BNRfDkDtCW - Aug 31, 2025 10:09 IST
एससीओ समिट के लिए बनाया गया मीडिया सेंटर
PM Modi at SCO Summit Live Update: आज से शुरू हो रहे एससीओ शिखर सम्मेलन के लिे अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर भी बनाया गया है. इस बार चीन के तियानजिन मेंशंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) का सम्मेलन हो रहा है.
#WATCH | Tianjin, China: Prime Minister Narendra Modi to participate in the Shanghai Cooperation Council (SCO) from August 31 to September 1.
— ANI (@ANI) August 31, 2025
Inside visuals of the International Media Centre at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO), in Tianjin pic.twitter.com/hudj6SDjUa - Aug 31, 2025 10:05 IST
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
PM Modi at SCO Summit Live Update: चीन के तियानजिंग में आज से एससीओ शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. शी जिनपिंग के आधिकारिक भोज के साथ ही शिखर सम्मेलन की शुरुआत होगी. चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने बताया कि यह शिखर सम्मेलन, जो एससीओ का अब तक का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन है, इस वर्ष चीन में राष्ट्राध्यक्षों और घरेलू कूटनीति के सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक होगा.
- Aug 31, 2025 08:42 IST
SCO Summit के लिए चीन पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
PM Modi at SCO Summit Live Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत में चीन पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन सबसे पहले उत्तरी चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin arrives in China at the start of a four-day visit. President Putin will first attend the two-day summit of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in the northern Chinese port city of Tianjin.
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Reuters via Ruptly for Russian Pool) pic.twitter.com/XX5zFVb64o - Aug 31, 2025 08:39 IST
पांचवीं बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा चीन
PM Modi at SCO Summit Live Update: चीन के तियानजिन शहर में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में इस बार संगठन की 25 वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही दस वर्षीय विकास रणनीति भी अपनाई जाएगी. बता दें कि चीन पांचवीं बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति शी जिनपिंग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं.