/newsnation/media/media_files/2025/03/11/Ja5dRl7aTZHkK9WdCbzU.jpg)
मॉरीशस दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी Photograph: (DD/ANI)
PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. जहां पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम खुद पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने पहले पीएम मोदी से हाथ मिलाकर गले लगाया और उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के गले में फूलों की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की. जिनमें मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पीएम मोदी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मॉरीशस पहुंच गया हूं. मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभारी हूं. यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार मौका है, आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करूंगा, शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा."
Landed in Mauritius. I am grateful to my friend, PM Dr. Navinchandra Ramgoolam, for the special gesture of welcoming me at the airport. This visit is a wonderful opportunity to engage with a valued friend and explore new avenues for collaboration in various sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2025
Today, I… pic.twitter.com/Vv2BJNswbT
क्यों अहम है पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा?
पीएम मोदी की इस यात्रा को रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच समुद्री सुरक्षा की मजबूती पर बातचीत होगी. इसके साथ ही दोनों नेता कई समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी, भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि मॉरिशस की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा अतीत की नींव पर दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी. पीएम ने आगे कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और विविधता हमारी ताकत है. पिछले 10 साल में हमने लोगों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण प्रगति की है. पीएम मोदी ने मॉरिशस को करीबी पड़ोसी बताते हुए कहा कि मॉरीशस हिंद महासागर में हमारा प्रमुख साझेदार और अफ्रीका महाद्वीप का प्रवेश द्वार भी है. पीएम मोदी ने कहा कि हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति को साझा करते हैं.