/newsnation/media/media_files/2025/04/04/ayPJzD3pNYhKDtPVrZYp.jpg)
बैंकॉक में पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस Photograph: (ANI)
PM Modi Meet Muhammad Yunus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. जहां वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं. इस बीच शुक्रवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से मुलाकात की. बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के तख़्तापलट के बाद ये पहली बार है जब पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हुई है.
बांग्लादेश ने किया था द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध
बता दें कि बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को विद्रोहियों ने शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट कर दिया था. उसके बाद शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भारत की शरण लेनी पड़ी. शेख हसीना के भारत आने की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार ने इस खटास को और गहरा कर दिया. इस बीच दोनों नेताओं के बीच बैंकॉक में हुई मुलाकात से दोनों देशों के बीच मतभेद सुलझाने की उम्मीद है. ढाका ने इसके लिए बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक का भारत से अनुरोध किया था.
PM Modi and Muhammad Yunus, Chief Adviser of the People’s Republic of Bangladesh, hold a meeting in Bangkok, Thailand.
— ANI (@ANI) April 4, 2025
Photo source: XP Division, MEA pic.twitter.com/AydF0LLGfT
चीन की यात्रा को लेकर विवादों में घिरे हैं मोहम्मद यूनुस
पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब मोहम्मद यूनुस अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वार्ता को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल, जब मोहम्मद यूनुस चीन के दौरे पर पहुंचे थे तब उन्होंने वहां कहा था कि इस क्षेत्र के समंदर का एक मात्र गार्जियन ढाका है. इसके साथ ही यूनुस ने चीन को अपने देश में निवेश करने का न्योता भी दिया था. यही नहीं मोहम्मद यूनुस ने कथित तौर पर चीन को भारत की मजबूरियां गिनाई थी. साथ ही कहा था कि उसके पास बांग्लादेश में व्यापार करने का बड़ा अवसर है.
यही नहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार युनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का भी जिक्र किया और कहा था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है. वे चारों ओर से भूमि से घिरे हुए देश हैं, उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. इस पूरे क्षेत्र में जो समंदर है उसका एक मात्र संरक्षक बांग्लादेश है.
दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट चली बैठक
बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के साथ भारत की ये पहली हाई लेवल मीटिंग थी. 40 मिनट तक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, अभी तक बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई.