कनाडा के टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. 76 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों समेत 80 लोगों को ले जा रहा डेल्टा एयरलाइंस का विमान सोमवार दोपहर को हादसे का शिकार हो गया. विमान, मित्सुबिशी सीआरजे-900 एलआर, दोपहर करीब 2.15 बजे रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान वह फिसल गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं 18 को मामूली चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि यह उड़ान मिनियापोलिस से उड़ी थी. यहां पर फ्लाइट को गंभीर मौसम के हालात का सामना करना पड़ा. यहां पर 40 मील प्रति घंटे (65 किलोमीटर प्रति घंटे) के रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से रनवे पर बर्फ की परत देखी गई. विमान के उतरते समय पायलट नियंत्रण खो बैठा. ऐसा कहा जा रहा है कि विमान सही निर्देश को समझ नहीं सका. सोशल मीडिया वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लैंडिंग बड़ी जबरदस्त थी
पैरामेडिक्स सम्मेलन के लिए टोरंटो जा रहे एक यात्री पीटर कार्लसन ने बताया कि लैंडिंग बड़ी जबरदस्त थी. उन्होंने कहा, " मुझे झटका लगा. कुछ क्षण के बाद विमान पलट गया. उस क्षण को याद करते हुए यात्री ने बताया कि अचानक सबकुछ बदल गया. पलक झपकते ही मैं उल्टा पड़ा था, मै फंसा हुआ था."
ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट्स अथॉरिटी के सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने कहा कि किसी तरह की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों को चोटें लगी हैं. यह मामूली थीं. आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही वाशिंगटन डी.सी. में एक घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई. इसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. पियर्सन में एक और बड़ी दुर्घटना 2005 में हुई थी. तब पेरिस से एक एयरबस A340 रनवे से फिसल गई. इसमें आग लग गई. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ था.