अमेरिका में फिर टला विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान रनवे पर सामने से आया दूसरा विमान, ऐसे बची दर्जनों यात्रियों की जान

US Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर से बड़ा विमान हादसा होने से बच गया. दरअसल, लैंडिंग के दौरान एक अन्य विमान रनवे पर आ गया. लेकिन पायलट की सूझबूझ से दिनों विमानों सवार दर्जनों की यात्रियों की जान बच गई.

US Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर से बड़ा विमान हादसा होने से बच गया. दरअसल, लैंडिंग के दौरान एक अन्य विमान रनवे पर आ गया. लेकिन पायलट की सूझबूझ से दिनों विमानों सवार दर्जनों की यात्रियों की जान बच गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
US Plane Landing Video

अमेरिका में फिर टला विमान हादसा Photograph: (Social Media)

US Plane Crash: अमेरिका में पिछले दो महीनों में कई विमान हादसे हुए हैं, जिसमें दर्जनों की यात्रियों की जान जा चुकी है. हाल ही में ऐसा ही एक और बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, मामला शिकागो का है. जहां शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड करने जा रहा था. तभी उसी रनवे पर दूसरी ओर से एक जेट टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ रहा था. 

जेट को देखते ही पायलट ने टाल दी लैंडिंग

Advertisment

गनीमत ये रही कि जैसे ही साउथवेस्ट एयरलाइंस के पायलट ने जेट को रनवे पर अपने सामने देखा,  उसने विमान की लैंडिंग टाल दी और विमान को फिर से हवा में उड़ाकर ले गया. लैंडिंग के दौरान पायलट का फिर से विमान को आसमान में उड़ाकर ले जाने की वजह से विमान में सवार यात्री दहशत में आ गए. लेकिन पायलट की इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विमानों का वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट का विमान सुबह 9 बजे के आसपास रनवे पर लैंड करने जा रहा था. विमान रनवे से कुछ फुट की ऊंचाई पर ही था, तभी सामने से एक जेट रनवे पर आता दिखाई देता है. उसके बाद साउथवेस्ट का विमान लैंडिंग न कर आसमान में उड़ जाता है.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

इस घटना के बाद एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि, "साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. चालक दल ने एक अन्य विमान के रनवे पर आने के बाद संभावित टकराव से बचने के लिए सावधानी के तौर पर दोबारा उड़ान भर दी.  चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और फ्लाइट बिना किसी घटना के उतर गई. बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है."

6 फरवरी को अलास्का में हुआ था विमान हादसा

अमेरिका में हाल के दिनों में कई विमान हादसे हुए हैं. 6 फरवरी को ही अलास्का में एक विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई थी. उससे पहले 26 जनवरी को वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर सेना का एक हेलीकॉप्टर और एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट आपस में टकरा गई थीं. इस हादसे में 67 लोगों की जान गई थी.

world news in hindi World News US Plane crash Plane crash in US US News in hindi
Advertisment