/newsnation/media/media_files/2025/02/26/VNLj6DsMPmblR1pKqlJL.jpg)
अमेरिका में फिर टला विमान हादसा Photograph: (Social Media)
US Plane Crash: अमेरिका में पिछले दो महीनों में कई विमान हादसे हुए हैं, जिसमें दर्जनों की यात्रियों की जान जा चुकी है. हाल ही में ऐसा ही एक और बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, मामला शिकागो का है. जहां शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड करने जा रहा था. तभी उसी रनवे पर दूसरी ओर से एक जेट टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ रहा था.
जेट को देखते ही पायलट ने टाल दी लैंडिंग
गनीमत ये रही कि जैसे ही साउथवेस्ट एयरलाइंस के पायलट ने जेट को रनवे पर अपने सामने देखा, उसने विमान की लैंडिंग टाल दी और विमान को फिर से हवा में उड़ाकर ले गया. लैंडिंग के दौरान पायलट का फिर से विमान को आसमान में उड़ाकर ले जाने की वजह से विमान में सवार यात्री दहशत में आ गए. लेकिन पायलट की इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विमानों का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट का विमान सुबह 9 बजे के आसपास रनवे पर लैंड करने जा रहा था. विमान रनवे से कुछ फुट की ऊंचाई पर ही था, तभी सामने से एक जेट रनवे पर आता दिखाई देता है. उसके बाद साउथवेस्ट का विमान लैंडिंग न कर आसमान में उड़ जाता है.
Southwest Airline pilots SAVED THE DAY! Great job going around at the last minute to avoid a collision from a runway incursion. pic.twitter.com/FjzoqIzH73
— Combat Learjet (@Combat_learjet) February 25, 2025
एयरलाइन के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
इस घटना के बाद एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि, "साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. चालक दल ने एक अन्य विमान के रनवे पर आने के बाद संभावित टकराव से बचने के लिए सावधानी के तौर पर दोबारा उड़ान भर दी. चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और फ्लाइट बिना किसी घटना के उतर गई. बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है."
6 फरवरी को अलास्का में हुआ था विमान हादसा
अमेरिका में हाल के दिनों में कई विमान हादसे हुए हैं. 6 फरवरी को ही अलास्का में एक विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई थी. उससे पहले 26 जनवरी को वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर सेना का एक हेलीकॉप्टर और एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट आपस में टकरा गई थीं. इस हादसे में 67 लोगों की जान गई थी.