इधर वेनेजुएला पर अटैक, उधर अमेरिका के इस शहर में आधी रात बढ़ी पिज्जा की बिक्री, क्या ये कोई इत्तिफाक है?

US Venezuela Conflict: पेंटागन के पास देर रात पिज्जा की बढ़ी बिक्री और वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर ‘पेंटागन पिज्जा थ्योरी’ फिर चर्चा में है.

US Venezuela Conflict: पेंटागन के पास देर रात पिज्जा की बढ़ी बिक्री और वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर ‘पेंटागन पिज्जा थ्योरी’ फिर चर्चा में है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Pizza orders during venezuela attack

Pizza orders during venezuela attack

US-Venezuela Conflict: क्या किसी देश पर होने वाले हमले का अंदाजा अमेरिका में पिज्जा की बढ़ी बिक्री से लगाया जा सकता है? सुनने में यह बात भले अजीब लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘पेंटागन पिज्जा थ्योरी’ चर्चा में है. यह बहस तब तेज हुई, जब अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बड़ी सैन्य कार्रवाई की.

Advertisment

 क्या है पूरा मामला

दरअसल, इसी दौरान अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन के पास मौजूद एक पिज्जा आउटलेट पर देर रात अचानक भारी भीड़ देखी गई. शनिवार तड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने इस असामान्य गतिविधि को नोटिस किया और इसे सैन्य ऑपरेशन से जोड़कर देखना शुरू कर दिया.

अचानक तेजी से बढ़ गए ऑर्डर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्जीनिया के आर्लिंगटन काउंटी में पेंटागन के पास स्थित एक मशहूर पिज्जेरिया में 3 जनवरी की आधी रात के बाद अचानक ऑर्डर्स तेजी से बढ़ गए. कुछ ऑनलाइन ऑब्जर्वर्स ऐसे पैटर्न पर लगातार नजर रखते हैं. उनका कहना है कि जब पेंटागन के भीतर कोई बड़ा सैन्य या सुरक्षा ऑपरेशन चल रहा होता है, तो अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक काम करते हैं. ऐसे में आसपास के पिज्जा और फास्ट फूड आउटलेट्स पर अचानक भीड़ बढ़ना आम बात हो जाती है.

क्या है पेंटागन पिज्जा रिपोर्ट

इस बार इस हलचल की ओर सबसे पहले ‘पेंटागन पिज्जा रिपोर्ट’ नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने ध्यान दिलाया. यह अकाउंट पेंटागन के आसपास खाने-पीने की दुकानों की गतिविधियों पर नजर रखता है. पोस्ट के अनुसार, रात 2 बजकर 4 मिनट पर पिज्जाटो पिज्जा में ट्रैफिक अचानक बढ़ गया. यह स्थिति करीब डेढ़ घंटे तक बनी रही और फिर रात 3 बजकर 44 मिनट तक आउटलेट लगभग खाली हो गया.

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा

यह पहली बार नहीं है. पिछले साल जून में भी पेंटागन के आसपास देर रात फूड आउटलेट्स पर इसी तरह की भीड़ देखी गई थी, जिसे बाद में इजराइल-ईरान तनाव से जोड़कर देखा गया.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं

इस थ्योरी की जड़ें कोल्ड वॉर के दौर तक जाती हैं. कहा जाता है कि उस समय सोवियत जासूसों ने यह पैटर्न नोट किया था कि जब अमेरिका कोई बड़ा कदम उठाने वाला होता है, तो पेंटागन और सीआईए के आसपास पिज्जा की मांग बढ़ जाती है. हालांकि, विशेषज्ञ इसे सिर्फ एक संयोग मानते हैं. लेकिन हर बड़े सैन्य घटनाक्रम के साथ यह पिज्जा थ्योरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में जरूर आ जाती है.

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला में हालात को लेकर भारत ने जताई चिंता, बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की अपील की

America Donald Trump President Nicolas Maduro Nicolas Maduro
Advertisment