पाकिस्तान की गोपनीय फाइलों को चूहों ने कुतरा: संसद में फैलाया आंतक, 12 लाख रुपये की बिल्लियां खरीदेगी सरकार

पाकिस्तान की संसद में चूहों का आतंक बढ़ गया है. उन्होंने कई जरुरी फाइलें कुतर दीं हैं. इनसे निपटने के लिए सरकार ने 12 लाख का फंड जारी किया है, जिससे बिल्लियां खरीदी जाएंगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Pakistan Parliament Rat Problem

Pakistan Parliament Rat Problem

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान से एक बहुत अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. पाकिस्तान की संसद में चूहे बढ़ गए हैं, जिस वजह से सरकार ने संसद में बिल्लियां तैनात करने का निर्णय किया है. बिल्लियों की खरीदी के लिए पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 12 लाख पाकिस्तानी रुपये का बजट आवंटित किया है. 

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने बताया कि संसद में चूहों की तादाद बढ़ती जा रही है. वे सीनेट और नेशनल असेंबली के विभागों में कई जरूरी औ गोपनीय फाइलों को कुतर चुके है. वे कंप्यूटर के तार काट रहे हैं. सीडीए चूहों से निपटने के लिए एक्सपर्ट्स की मदद लेने का प्लान कर रही है. चूहों को पकड़ने के लिए खास ट्रैप लगाने की योजना बनाई गई है. 

ऐसे हुआ चूहों का खुलासा

बता दें, हाल ही में एक आधिकारिक कमेटी से कहा गया था कि 2008 में हुई बैठकों के रिकॉर्ड देखे जाएं. टीम जब रिकॉर्ड देखने पहुंची तो अधिकतर फाइलें कटी-फटी मिली. चूहों ने अधिकतर फाइलों को कुतर रखा था. ऐसे चूहों के आतंक का खुलासा हुआ. चूहों का आतंक पहली मंजिल पर है. यहीं विपक्षी नेताओं के दफ्तर भी हैं. राजनीतिक दलों और स्टैंडिंग कमेटी की अधिकांश बैठकें भी इसी पहली मंजिल पर होती है. दिन में चूहे कम दिखाई देते हैं क्योंकि दिन भर लोग वहां रहते हैं. चूहों का आंतक रात में फैलता है.

मैराथन जैसे दौड़ते हैं चूहे

नेशनल असेंबली के प्रवक्ता जफर सुल्तान का कहना है कि संसद में इतने बड़े-बड़े चूहे हैं कि उनको देखकर तो बिल्लियां भी डर जाएं. उन्होंने बताया कि शाम में जब सभी नेता और अधिकारी-कर्मचारी संसद से चले जाते हैं तो चूहे पूरे भवन में ऐसे दौड़ लगाते हैं कि मानों यहां कोई मैराथन हो रही है. यहां काम करने वाले लोगों की अब आदत हो गई है पर पहली बार जब कोई यहां आता है तो वह डर जाता है.  

रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी अखबार में पेस्ट कंट्रोल कंपनी के लिए निविदा जारी की है लेकिन अब तक मात्र दो ही कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है. 

National Assembly Pak National Assembly pakistan Pakistan Parliament National Assembly of pakistan
      
Advertisment