/newsnation/media/media_files/2025/05/14/CxZIlCrI16rqMPG9oIOO.jpg)
pakistani reporter in USA Photograph: (social media)
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से पाकिस्तान में टीस बनी हुई है. सर्जिकल स्ट्राइक में उसके यहां मौजूद 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. वहीं पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान को बदनामी भी झेलनी पड़ रही है. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी थॉमस पिगोट ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर की बोली बंद कर दी. वह भारत के खिलाफ बेतुके सवाल कर रहा था तभी उसे अमेरिकी अधिकारी ने दो टूक जवाब दे दिया. पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है. वह झूठे दावे कर रहा है. इस बीच बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी थॉमस पिगोट ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर को ऐसा जवाब दिया कि वह पलटकर सवाल नहीं कर सका.
आरोप को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अमेरिका इस बात से नाराज है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शांति समझौते' का स्वागत नहीं किया? इस प्रश्न पर अमेरिकी विदेश विभाग के अफसर थॉमस पिगोट ने कहा कि US का ध्यान सिर्फ युद्धविराम पर है. उसने पाकिस्तान के आरोप को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा, 'हमारा ध्यान मात्र दोनों देशों के बीच शांति बहाली का था. हम चाहते हैं कि युद्ध विराम बना रहे. हम सीधे बातचीत को बढ़ावा देना चाहते हैं'.
इतना ही नहीं पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कहा ने अधिकारी को खुश करने के लिए कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच शांति लाने में कामयाब होते हैं तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी मिल सकता है. इस पर थॉमस पिगोट ने कहा कि अमेरिका का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने पर ही है.
कश्मीर में अमेरिका दखल न दे: भारत
आपको बता दें कि कश्मीर मामले को लेकर भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि हमारा लंबे समय से यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से जुड़े किसी भी मामले को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरह से हल करना चाहिए. इस नीति में किसी तरह का बदलाव न हो. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से अगर बात होगी तो पीओके पर होगी. पाकिस्तान अगर सीजफायर का उल्लंघन करता है तो उसे भारत की ओर से करारा जवाब मिलेगा.