New Update
/newsnation/media/media_files/kQ2wphvMnKtH4DhCryCN.jpg)
OIC Meeting
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
OIC Meeting
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी दलों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच पाकिस्तान ने अपना रंग दिखा दिया है. पाकिस्तान ने 29 और 30 अगस्त को कैमरून में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक में भारत के खिलाफ जहर उगला. ओआईसी की बैठक में 57 मुस्लिम देश शामिल हुए थे. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में शांति होने से पाकिस्तान बिलबिला उठा है. इस वजह से वह उल्टी-सीधी हरकत कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा, दे दिया बड़ा अल्टीमेटम
पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद सायरस सज्जाद काजी ने ओआईसी की बैठक में कहा कि भारत ने 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. इस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. काजी ने कहा कि कश्मीर में भारत ने जो कार्रवाई की है, वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों के खिलाफ है. मोहम्मद काजी ने कहा कि भारत को जेल में बंद अलगाववादी नेताओं को रिहा करना चाहिए.
पाकिस्तान का दिल इतने से नहीं भरा. काजी ने कहा कि भारत अवैध तरीके से जम्मू-कश्मीर पर कब्जा कर लिया है. वह प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ा रहा है. इस वजह से कश्मीर में डर और अनिश्चितता का माहौल बन रहा है. कश्मीर मुद्दे पर ओआईसी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. ओआईसी ने बैठक में शामिल देशों के समक्ष घोषणा की कि यूएनएससी के प्रस्ताव के अनुसार, जम्म-कश्मीर विवाद के हल पर ही दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता निर्भर करती है.
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हम तब तक बात नहीं करेंगे, जब तक जम्मू-कश्मीर में शांति नहीं होती है. गृहमंत्री शाह से कुछ दिन पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मे आर्टिकल 370 हटा दिया गया है. पाकिस्तान के साथ बातचीत का समय अब युग अब खत्म हो गया है.