/newsnation/media/media_files/2025/03/16/l5QWxP7ZRLZni5bpQQh2.jpg)
hafiz saeed Photograph: (social media)
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान के झेलम में गोलीबारी के दौरान घायल हो गया. उसे रावलपिंडी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाफिज सईद झेलम में हुई गोलीबारी में घायल हो गया. उसे रावलपिंडी सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सईद पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर मंगला से मुलाकात के बाद लौट रहा था. तभी उस पर हमला हो गया. इसमें उसका भतीजा मारा गया. इस बीच कुछ ऐसी भी खबरें आईं कि अबु कताल के साथ हाफिज सईद भी मारा गया, लेकिन कुछ देर बात खबर सामने आई कि हाफिज सईद अभी जिंदा है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद
हाफिज सईद को 26/11 का मास्टरमाइंड कहा जाता है. मुंबई में हुए आतंकी हमले में 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. 2006 में मुंबई ट्रेन धमाकों में भी हाफिज का नाम सामने आया था. 2001 में भारतीय संसद को सईद ने निशाना बनाया. वह एनआईए की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है. मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को उसे सौंपने को कहा, लेकिन पाकिस्तान ने उसे आतंकी मानने से इनकार कर दिया.
हाफिज का रिश्तेदार है अबू कताल
पाकिस्तान के झेलम में शनिवार रात भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के भतीजे नदीम उर्फ अबू कताल को ढेर कर दिया. अज्ञात हमलावरों ने उस पर अटैक कर दिया. जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले के पीछे कताल का हाथ बताया जाता है. इस हमले में 9 लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं 41 लोग घायल हो गए. अबू कताल राजौरी हमले में शामिल था. 1 जनवरी 2023 को यह हमला हुआ.
जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था
अबू कताल आतंकी संगठन जमात उद-दावा का कमांडर था. इस हमले में अबू कताल के एक साथी की भी मौत हो गई. भारत में कई बड़े आतंकी हमले के पीछे कताल का नाम सामने आना था. जम्मू-कश्मीर में कई हमलों की योजना बनाने को लेकर जाना जाता था. आतंकी संगठन का एक अहम ऑपरेटिव था. 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता था. वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था.