Operation Sindoor: पाकिस्तान ने युद्ध विराम के लिए चीन को भी क्रेडिट दिया, ट्रंप को पहले ही नोबेल पीस प्राइज के लिए कर चुका है नॉमिनेट

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने के लिए चीनी नेताओं ने भी भारतीय नेतृत्व से बात की थी. पाकिस्तान का ये दावा, चीन के दावे के चार दिनों बाद आया है.

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने के लिए चीनी नेताओं ने भी भारतीय नेतृत्व से बात की थी. पाकिस्तान का ये दावा, चीन के दावे के चार दिनों बाद आया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Gives credit to China for Operation Sindoor Ceasefire

Tahir Andrabi

Operation Sindoor: अमेरिका को ऑपरेशन सिंदूर की मध्यस्थता का क्रेडिट देने के बाद पाकिस्तान ने चीन को भी मध्यस्थता का क्रेडिट दे दिया है. पाकिस्तान ने शनिवार को चीन के दावे का समर्थन किया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, उनसे चीन के दावे से जुड़ा सवाल किया गया. ताहिर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीनी नेता उन दिनों पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में थे. उन्होंने भारत से भी कुछ बातचीत की थी. 

Advertisment

चीन ने किया था ये दावा

बता दें, 30 दिसंबर को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि चीन दुनिया के कई संघर्षों को सुलझाने में मदद करता रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच भी तनाव हुआ था, जिसकी मध्यस्थता भी चीन ने की थी. 

पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए किया था नॉमिनेट

खास बात है कि इससे पहले पाकिस्तान ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट कर चुका है. पाकिस्तान ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान, ट्रंप की कूटनीतिक पहल और मध्यस्थता की वजह से एक बड़ा युद्ध टल पाया. पाकिस्तानी सरकार ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया, जिसमें पाकिस्तान ने कहा कि ट्रंप ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों से बात की और संघर्ष विराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ट्रंप की वजह से ही न्यूक्लिय ताकत वाले दो देशों के बीच युद्ध की आशंका टल गई. 

भारत पहले ही तीसरे पक्ष की भूमिका को नकार चुका है 

खास बात है कि भारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि इस मामले में किसी भी प्रकार से तीसरे किसी देश की भूमिका नहीं थी. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच ही सीधी बातचीत हुई है, जिसके बाद तनाव को खत्म किया गया. भारत सरकार और भारतीय सेना साफ कर चुकी है कि भारत के हमलों ने पाकिस्तान को खूब नुकसान पहुंचाया, जिस वजह से पाकिस्तानी अधिकारियों ने युद्धविराम के लिए भारतीय सैन्य अधिकारियों से संपर्क किया. पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से बात की, जिसके बाद 10 मई को भारत ने सैन्य कार्रवाई रोककर युद्ध विराम की घोषणा की.

Operation Sindoor
Advertisment