पाकिस्तान को मिली करारी हार, मिलिट्री बेस कर लिया कब्जा, टीटीपी का बड़ा हमला

डूरंड सीमा पर टीटीपी आतंकियों की ओर से पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर कब्जे की खबर सामने आई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
taliban attack on pakistan

taliban attack on pakistan (social media)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड सीमा से टीटीपी आतंकियों की ओर से पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर कब्जे की खबर सामने आई है. इसे लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाली आतंकियों की गतिविधियों को देखने को मिल रही है. पाकिस्तानी सेना चौकी पर टीटीपी ने अपना कब्जा जमा लिया है. इसे बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है.  

Advertisment

पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर कब्जा जमा लिया

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर तहरीक-ए-तालिबान  पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले के सालारजई क्षेत्र में पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर अपना कब्जा जमा लिया है. टीटीपी का दावा है कि उसने 30 दिसंबर, 2024 की सुबह पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर अपना कब्जा जमा लिया है. 

आतंकी गतिविधियों में लगातार तेजी देखने को मिल रही

आपको बता दें ​कि इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाली आतंकी गतिविधियों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर टीटीपी ने कब्जा जमा लिया है. इसे बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड सीमा से टीटीपी आतंकियों की ओर से पाकिस्तानी ​सैन्य अड्डे   पर कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सीमा पर महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई 

पाकिस्तानी मीडिया के एक आला सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सैन्य बेस को कुछ समय पहले खाली किया गया था. यहां पर सेना के जवानों की तैनाती नहीं की गई थी. हाल में पाकिस्तान की ओर से एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान सीमा पर कई महिलाओं और  बच्चों की मौत हो गई थी. इसके लेकर दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला. इसके बाद तालिबान पाकिस्तान की सीमा पर हमले की फिराक में था. 

taliban Afgan Taliban Newsnationlatestnews newsnation Pakistan Taliban pakistan
      
Advertisment