Pahalgam Attack: भारत के एक्शन से पाकिस्तानी शेयर बाजार में गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटा कराची स्टॉक एक्सचेंज

Pahalgam Attack: पहलगांव में आतंकी हमला और उसके बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पड़ोसी देश के निवेशकों के लिए भारी पड़ गया है. क्योंकि पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Pahalgam Attack: पहलगांव में आतंकी हमला और उसके बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पड़ोसी देश के निवेशकों के लिए भारी पड़ गया है. क्योंकि पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Stock Market

पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट Photograph: (Freepic)

Pakistan Stock Market Falls: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई के असर पाकिस्तान में दिखाई देने लगा है. मोदी सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौते को रोक दिया. इसके अलावा भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द कर दिया. जिसका असर ये हुआ कि गुरुवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

बाजार में गिरावट से पाकिस्तानी निवेशकों में हाहाकार है. गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज खुलने के पांच मिनट के भीतर दो फीसदी से ज्यादा टूट गया. जानकारी के मुताबिक, ओपनिंग के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क कराची स्टॉक एक्सचेंज-100 (KSE-100) इंडेक्स में करीब 2.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिससे ये 2,485.85 अंक टूटकर 114,740.29 अंक पर आ गया.

भारत से तनाव के बीच सहमे निवेशक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थित पैदा हो गई. जिससे निवेशक पाकिस्तान के शेयर बाजार में निवेश करने से कतरा रहे हैं. साथ ही बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके चलते बाजार में दो दिनों से गिरावट देखी जा रही है. बता दें कि बुधवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिंधु जल समझौता को रोकने के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. भारत के इस कदम से पाकिस्तान में बन डर का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद निवेशकों ने तेजी से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया. जो पाकिस्तानी बाजार में गिरावट की वजह बन गया.

बुधवार को भी टूटा था पाकिस्तानी बाजार

इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को भी पाकिस्तानी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. 23 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100 इंडेक्स) 1,303.29 अंक यानी 1.10 प्रतिशत टूटकर 1,17,127.06 के स्तर पर क्लोज हुआ था. ये गिरावट तब आई जब भारत की कार्रवाई का पाकिस्तान में डर का माहौल पैदा हो गया. उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने का एलान कर दिया. पाकिस्तानी शेयर बाजार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), हब पावर कंपनी (HUBC), हबीब मेट्रो बैंक (HMB), मारी पेट्रोलियम (MARI) और एंग्रो कॉर्प (ENGRO) जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौते पर रोक से तबाह हो सकती है पाक अर्थव्यवस्था, 90 फीसदी खेती पर बर्बादी का बादल मंडराया

ये भी पढ़ें: 'पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी', मधुबनी में बोले PM मोदी

World News Stock market pakistan Karachi Stock Exchange Pahalgam Attack
Advertisment