ऑपरेशन सिंदूर में खत्म हुआ मसूद अजहर का पूरा परिवार, जैश कमांडर ने किया कबूल

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हमले से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया. अब जैश कमांडर मसूद इलियास ने खुद कबूल किया है कि बहावलपुर में भारतीय सेना के हमले में अजहर के रिश्तेदार मारे गए.

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हमले से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया. अब जैश कमांडर मसूद इलियास ने खुद कबूल किया है कि बहावलपुर में भारतीय सेना के हमले में अजहर के रिश्तेदार मारे गए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Masood Azhar family Died in Operation Sindoor

Masood Azhar family Died in Operation Sindoor (AI Image)

जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास ने मान लिया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया. आपको बता दें कि भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इनमें बहावलपुर, मुरिदके और कोटली जैसे आतंकी अड्डे शामिल थे. ये वही जगहें हैं जहां से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन भारत में हमले की साजिश करते थे. पाकिस्तान ने भी माना कि नौ ठिकाने तबाह हुए, जिनमें बहावलपुर का जेईएम मुख्यालय शामिल था.

मसूद अजहर का परिवार तबाह

Advertisment

बहावलपुर में मौजूद जेईएम के मुख्यालय पर भारतीय वायुसेना ने मिसाइल हमले किए थे. इस हमले में मसूद अजहर के 10 परिवारजन और 4 साथी मारे गए. इनमें अजहर की बहन, उसका पति और कई बच्चे शामिल थे. यह जगह 15 एकड़ में फैली थी, जहां युवाओं को ट्रेनिंग और कट्टरपंथी शिक्षा दी जाती थी. मसूद इलियास ने कैमरे के सामने कहा कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना ने अजहर के परिवार को “टुकड़े-टुकड़े” कर दिया.

पाकिस्तान की आतंकियों को पनाह देने की सच्चाई

मसूद इलियास के बयान से साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है. बहावलपुर, जो पाकिस्तान का बड़ा शहर है, जैश का ऑपरेशनल हेडक्वार्टर माना जाता है. यही जगह भारत में हमलों की योजना बनाने का केंद्र रही है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जैश के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि

इस ऑपरेशन में भारत ने जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों पर हमला किया. 2000 में जैश की स्थापना करने वाला मसूद अजहर कई बड़े आतंकी हमलों का जिम्मेदार रहा है. भारत ने उसे लंबे समय से खतरा बताया है. ऑपरेशन सिंदूर ने उसकी ताकत को गहरा नुकसान पहुंचाया है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को और मजबूत किया है.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में सड़क हादसा, शिशु की मौत, 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर किया 15 अरब डॉलर का मानहानि केस, बताया- 'सबसे गिरा अखबार'

Operation Sindoor news Operation Sindoor pakistan news in hindi Pakistan News Latest World News In Hindi World News International news in Hindi International News Pakistan News International News
Advertisment