धमाके को लेकर पाकिस्तान ने कर दिया बड़ा खुलासा, लगाए गंभीर आरोप!

पाकिस्तान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट और उत्तर-पश्चिम में एक अन्य घातक हमले के लिए अफगान नागरिकों को जिम्मेदार ठहराया.

पाकिस्तान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट और उत्तर-पश्चिम में एक अन्य घातक हमले के लिए अफगान नागरिकों को जिम्मेदार ठहराया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
PAKISTAN BLAST

गृह मंत्री मोहसिन नक़वी Photograph: (ig)

पाकिस्तान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले और उत्तर पश्चिमी इलाके में हुए एक अन्य घातक हमले के लिए अफगान नागरिकों को जिम्मेदार ठहराया है. यह आरोप ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं. गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने सीनेट में बताया कि मंगलवार को इस्लामाबाद के जिला अदालत परिसर के बाहर हुए विस्फोट के पीछे अफगान नागरिक का हाथ था. 

Advertisment

इस्लामाबाद धमाके का हुआ खुलासा

उन्होंने कहा, “हमने इस्लामाबाद धमाके के दोषियों का पता लगा लिया है. आत्मघाती हमलावर अफगानिस्तान से था.” हालांकि नक़वी ने इस दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया. जब उनसे पूछा गया कि सरकार अब क्या कदम उठाएगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि “इस पर फैसला सरकार स्तर पर लिया जाएगा.” 

हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान के गुट तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है. यह लगभग तीन साल बाद राजधानी में हुआ पहला बड़ा आतंकी हमला था, जिसमें 12 लोगों की मौत और कम से कम 27 लोग घायल हुए. नक़वी ने यह भी आरोप लगाया कि अफगान नागरिकों ने उसी दिन उत्तर पश्चिमी इलाके वाना में स्थित कैडेट कॉलेज पर भी हमला किया, जिसमें तीन लोगों की जान गई. 

पाकिस्तान लगातार लगाता है आरोप

गृह मंत्री ने कहा कि “हमने अफगान सरकार को अपनी चिंताएं बताई हैं, लेकिन वे अब भी आतंकवादियों को समर्थन दे रहे हैं.” पाकिस्तान लंबे समय से यह आरोप लगाता रहा है कि अफगान सरज़मीं पर सक्रिय आतंकी संगठन, खासकर TTP, उसकी धरती पर हमले करते हैं. वहीं, काबुल इन आरोपों को खारिज करता आया है.

दोनों देशों में जारी है तनाव

बीते महीने दोनों देशों की सीमा पर हुई गोलीबारी में 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें कई अफगान नागरिक भी शामिल थे. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, ये झड़पें दोनों देशों के बीच बढ़ते अविश्वास की निशानी हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि वाना हमला पूरी तरह अफगानिस्तान से प्लान और नियंत्रित किया गया था, और मारे गए हमलावरों की पहचान से साबित होता है कि वे सभी अफगान नागरिक थे. इस बीच, TTP ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान में सख्त इस्लामी कानून लागू नहीं किया गया तो आगे और हमले किए जाएंगे, जिससे देश में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों ने दिया इस्तीफा, बोले- 27वां संशोधन हमारे संविधान पर बड़ा हमला

pakistan
Advertisment