ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत से करारी शिकस्त खाया पाकिस्तान अब भी इस झटके से उबर नहीं पाया है. भले ही पाकिस्तान को UNSC में अध्यक्षता मिल गई, लेकिन चीन के जाल में वह ऐसा उलझा है कि बेहाल हो गया है. जी हां चीन ने आतंक के आका इस देश को कहीं का नहीं छोड़ा है. कर्ज देने से लेकर खराब माल देने तक पाकिस्तान को लगातार उकसाने औऱ फिर फंसाने का काम चीन बखूबी करता आया है. लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आता. भारत के सामने मजबूत दिखने को उसकी खोखली कोशिशें हर बार उसे मुंह की मार खिलाती हैं. चीन उसकी इसी कमजोरी के दम पर लगातार फांसता रहा है. आइए जानते हैं कैसे सिर्फ हथियारों के दम पर ही चीन ने पाकिस्तान को बेहाल कर दिया है.
हथियारों के नाम पर चीन की चालाकी से पाक की फजीहत
चीन ने पाकिस्तान को हर बार ये भरोसा दिलाया है कि वह उसका दोस्त है. जरूरत पड़ने पर चीन हर दम उसके साथ खड़ा है, लेकिन पाकिस्तान हर बार चीन की चालाकी में ऐसे उलझता है कि वह यह नहीं समझ पाता है चीन हर दम उसके साथ खड़ा है हर बार उसका दम ही निकाल रहा है. पहले कर्ज और फिर दिखावे का सपोर्ट और अब सस्ते हथियार के नाम पर चीन ने पाकिस्तान की अच्छी खासी फजीहत कर दी है.
ऑपरेसन सिंदूर में सबने देखा चीनी माल और पाकिस्तान का हाल
पहलगाम में आतंकी हमला करवाने वाले पाकिस्तान को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया तो पूरी दुनिया ने भारत के होम मेड हथियारों की ताकत को देखा. लेकिन इसके साथ ही दुनिया ने चीन के माल और पाकिस्तान का हाल भी देखा. चीन के हथियार न सिर्फ खिलौने साबित हुए बल्कि पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती भी होने लगी.
शाहीन-3 से भी हुई इंटरनेशल बेइज्जती
एक बार फिर पाकिस्तान चीन की चाल का शिकार हो गया. दरअसल पाकिस्तान 22 जुलाई को अपनी शाहीन मिसाइल-3 का टेस्ट किया. ये टेस्ट फेल तो हो गया, लेकिन इसकी जद में पाकिस्तान का परमाणु केंद्र डेरा गाजी खान आ गया. अगर जरा सी चूक हो जाती तो पाकिस्तान अपनी तबाही की दास्तां अपनी ही मिसाइल जो की चीन की मदद से तैयार हो रही है खुद ही लिख लेता.
क्या था चीन कनेक्शन?
दरअसल पाकिस्तान ने जिस शाहीन-3 का परीक्षण किया वह चीन की साझेदारी से ही बना है. यही नहीं पाकिस्तान का JF-17 थंडर जेट भी बुरी तरफ फेल हो चुका है. खास बात यह है कि ये भी चीन की पार्टनर्शिप से बना है. दरअसल पाकिस्तान का JF-17 थंडर जेट लगातार टेक्निकल समस्याओं से जूझ रहा है. बीते पांच वर्ष में इसकी मारक क्षमता औऱ सटीकता भी सवाल उठ चुके हैं.
हवा के साथ-साथ नौसेना के क्षेत्र में भी पाकिस्तान चीन की चाल में फंस चुका है. दरअसल पाकिस्तान का F-22P फ्रिगेट्स चीन ने ही तैयार किया. खास बात यह है कि इसका इंजन और परफॉर्मेंस भी बेकार निकाली. इसके सेंसर से लेकर रडार सिस्टम सब में दिक्कत आ चुकी है.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान ये क्या कर बैठा? अपनी ही मिसाइल से होने वाला था तबाह, शाहीन-3 के निशाने पर आया न्यूक्लियर सेंटर