Turkiye Boycott in India: पाकिस्तान का साथ देने के चक्कर में भारत के लपेटे में आया तुर्किये, ऐसे चुकाएगा भारी कीमत

Turkey Boycott in India: पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को महंगा पड़ गया है. भारत में तुर्किये का बॉयकॉट शुरू हो गया है. आतंक के सरपरस्त साथ देकर एर्दागॉन सरकार ने बड़ी गलती कर दी है.

Turkey Boycott in India: पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को महंगा पड़ गया है. भारत में तुर्किये का बॉयकॉट शुरू हो गया है. आतंक के सरपरस्त साथ देकर एर्दागॉन सरकार ने बड़ी गलती कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Turkey Boycott in India: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की हालत पतली कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कड़े एक्शन लिए हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ अब तुर्किये भी भारत के निशाने पर आ गया है. क्योंकि उसने आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान का खुलकर समर्थन कर दिया है. तुर्की के बॉयकॉट के लिए अब देश में आवाज उठने लगी है. तुर्किये के खिलाफ भारत के कारोबारियों का गुस्सा भड़क गया है. तुर्किये के फैसले ने साबित कर दिया है कि तुर्की की एर्दगॉन सरकार को अमन नहीं आतंक पसंद है. अब भारत तुर्किये को सबक सिखाने के मोड में आ गया है. 

pakistan Turkiye
Advertisment