Pakistan News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को सिंधु नहीं में सोना का विशाल भंडार मिला है. सोने के इस भंडार की अनुमानित कीमत 80 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोने का ये भंडार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटॉक जिले में सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण के दौरान मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि इस सोने के भंडार से पाकिस्तान को काफी आर्थिक मदद मिलेगी.
सोने से भंडार से बदलेगी पाकिस्तान की तस्वीर!
सिंधु नदी में मिले सोने के इस भंडार से आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को काफी मदद मिलेगी. जिससे देश की आर्थिक स्थित में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है. सिंधु नदी में इस सर्वे को राज्य के स्वामित्व वाली राष्ट्रीय इंजीनियरिंग सेवा पाकिस्तान (एनईएसपीएके) के साथ-साथ पंजाब प्रांत के खान और खनिज विभाग ने किया है.
NESPAK के प्रबंध निदेशक जरघम ईशाक खान ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार के स्वामित्व वाली कंसल्टेंसी ने 'डिस्ट्रिक्ट अटॉक में सिंधु नदी के किनारे नौ (09) प्लेसर गोल्ड ब्लॉक के लिए बोली दस्तावेज और लेनदेन सलाहकार सेवाओं की तैयारी के लिए सौदा किया है,' मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोने का भंडार मिलने से इस क्षेत्र में वाणिज्यिक सोने के खनन का रास्ता खुल गया है.
भारत से जोड़ा जा रहा सोने का संबंध
पाकिस्तान में मिले सोने के इस भंडार का संबंध भारत से जोड़ा जा रहा है. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक, सिंधु नदी भारत में हिमालय से सोने के इन भंडारों बहाकर लाती है और वह सोना पाकिस्तान में छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में जमा हो जाता है. तो नदी के तेज बहाव के चलते सपाट या पूरी तरह से गोल हो जाता है.
सरकार ने लगाई खनन पर रोक
बता दें कि सिंधु घाटी क्षेत्र, ऐतिहासिक रूप से प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध माना जाता है. जो लंबे समय से सोने और अन्य कीमती धातुओं से जुड़ा रहा है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पहले से ही सोने के भंडार की अटकलों के चलते स्थानीय खनन ठेकेदारों की चहल-कदमी बढ़ गई थी. उसके बाद पंजाब प्रांतीय सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा और बिना लाइसेंस के खनन पर रोक लगा दी.
ये भी पढ़ें: US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ टैरिफ वॉर, ड्रैगन ने US पर लगाया 15 फीसदी आयात शुल्क