/newsnation/media/media_files/2025/12/02/imran-khan-2025-12-02-17-51-36.jpg)
Imran Khan
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे वक्त से जेल में बंद हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई ने उनकी सेहत को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. पाकिस्तानी अखबार के अनुसार, पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान को तुरंत सही इलाज नहीं मिला तो उनकी एक आंख की रोशनी स्थायी रूप से जा सकती है और वे अंधे भी हो सकते हैं.
अब जानें क्या बोले एक्सपर्ट्स
पीटीआई के अनुसार, इमरान खान की दाहिनी आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन (सीआरवीओ) नाम की बीमारी मिली है. जेल में डॉक्टरों की जांच में इस बीमारी को बहुत गंभीर और संवेदनशील बताया है. पार्टी ने कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय में सही इलाज नहीं मिलने की वजह से इमरान की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है.
पार्टी की मांग- शौकत खानम अस्पताल में करवाएं इलाज
पाकिस्तानी अखबार की मानें तो मेडिकल सलाह के बावजूद रावलपिंडी की अदियाला जेल प्रशासन जेल के अंदर ही इमरान खान का इलाज करवाना चाहते हैं. डॉक्टरों के हवाले से पीटीआई ने कहा कि इस बीमारी के इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर और विशेष सुविधाओं की जरूरत होती है, जो अदियाला जेल में उपलब्ध नहीं हैं. पार्टी की मांग है कि उनको किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. पार्टी की मांग है कि उन्हें शौकत खानम अस्पताल में इलाज करवाने की मांग की है. पीटीआई ने मांग की है कि इमरान खान को उनके करीबियों और उनके परिजनों से बिना रोक-टोक मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
बहनों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन
इमरान खान की बहनों ने पीटीआई समर्थकों के साथ मंगलवार को अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया. बहन नूरीन खानम का कहना है कि परिवार को आंख की बीमारी की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है. अगर ये सच्चाई है तो सबसे पहले परिवार को सूचित करना चाहिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us