Pak-Afghan War: तालिबान के साथ एक कप चाय पीना भारी पड़ गया, पाकिस्तानी डिप्टी पीएम बोले- आज तक चुका रहे उसकी कीमत

Pak-Afghan War: पाकिस्तान को तालिबानी नेताओं के साथ एक चाय पीना भारी पड़ गया. खुद पाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं.

Pak-Afghan War: पाकिस्तान को तालिबानी नेताओं के साथ एक चाय पीना भारी पड़ गया. खुद पाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Deputy PM Ishaq Dar Fake news article The Daily Telegraph

Pakistan Dy PM Ishaq Dar (File Photo)

Pak-Afghan War: पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार ने तालिबान से दोस्ती को देश के लिए महंगा बताया है. उन्होंने बुधवार को अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवाद के लिए पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार माना. डार ने 2021 की एक घटना का जिक्र करते हुए संसद में कहा कि तत्कालीन आईएसआई चीफ जनरल फैज हामिद काबुल गए थे. उन्होंने वहां चाय पीते हुए कहा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. डार ने कहा कि उस एक चाय की कीमत पूरा देश आज तक चुका रहा है. 

Advertisment

तालिबान के सत्ता में आने के बाद काबुल गए फैज हामिद

बता दें, तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को काबुल के साथ-साथ पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया था, दुनिया को एक प्रकार से भरोसा था कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई पूर्ण रूप से तालिबान के पक्ष में खड़ा है और सत्ता हथियाने में मदद कर रहा है. सितंबर 21 की शुरुआत में उस वक्त के आईएसआई चीफ जनरल फैज हामिद काबुल पहुंच गए. यहां उन्होंने अफगानिस्तान के इकलौते फाइव स्टार होटल में स्टे किया और यहीं तालिबान के आला अधिकारियों से मुलाकात की. यहीं से उनकी तालिबानी नेताओं के साथ चाय पीने वाली फोटो वायरल हो गई.

डार ने कहा- हजारों आतंकी पाकिस्तान लौट आए

डार ने दावा किया कि इमरान खान ने अपनी सरकार के दौरान तालिबान के सत्ता में आते ही बॉर्डर खोल दिए. आतंकवादी इससे पाकिस्तान लौट आए. पाकिस्तानी तालिबान, फित्ना अल-ख्वारिज और बीएलए जैसे संगठनों ने इसी दौरान पाकिस्तान में पैर पसार लिए, जिसके बाद से वे लगातार पाकिस्तान में आतंक फैला रहे हैं. 

इमरान खान सरकार में उन आतंकियों को जेलों से रिहा कर दिया, जिन्हें पाकिस्तान का झंडा जलाने और सैकड़ों देशवासियों की जान लेने के आरोप में जेल में बंद किया गया था. उस वक्त जेल से रिहा हुए आतंकी अब ब्लूचिस्तान में हो रहे हमलों का नेतृत्व कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने शांति वार्ता से पहले ही अफगानिस्तान को दी धमकी, जानें क्या बोले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

afghanistan pakistan
Advertisment