Pakistan Army: 'मजा न आया तो पैसा वापस', पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की जोकरों वाली हरकत

Pakistan Army: पाकिस्तान की सेना काम कम मजाक ज्यादा करती है. उन्होंने एकदम खालिस जोकरों वाली बात की. आईएसपीआर के डीजी ने क्या कहा, आइये जानते हैं...

Pakistan Army: पाकिस्तान की सेना काम कम मजाक ज्यादा करती है. उन्होंने एकदम खालिस जोकरों वाली बात की. आईएसपीआर के डीजी ने क्या कहा, आइये जानते हैं...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
dg ispr ahmed sharif

Pakistan Army

पाकिस्तान सेना सैनिकों वाली हरकतें कम जोकरों वाली हरकतें ज्यादा करती है. पाकिस्तानी सेना के डिजिटल विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने जोकरों टाइप बात की. उन्होंने कहा कि अगर मजा नहीं आया तो पैसा वापस. आसान भाषा में कहें तो उन्होंने लोगों को मजा देने की गारंटी ली है. 

Advertisment

जानें क्या बोले शरीफ चौधरी

शरीफ चौधरी यूं तो भारत को धमका रहा था लेकिन उसकी बातों में गंभीरता कम और मसखरापन अधिक था. चौधरी ने कहा कि ले आओ तुम्हें जो करना है, दाएं से आना, बाएं से आना, ऊपर से आना, नीचे से आना, इकट्ठे आना या किसी के भी साथ आना, एक बार मजा ने करवा दिया तो पैसे वापस. चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उसकी खिल्ली उड़ाई जा रही है. 

भारत, पाकिस्तान के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करेगा

चौधरी ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान को 2026 तक हार्ड स्टेट बनना होगा. उन्होंने दावा किया कि भारत कभी भी पाकिस्तान के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की राजनीतिक नेतृत्व, सेना और जनता का रुख एक ही है. हम किसी भी दिशा से आने वाली चुनौतियों का भरपूर जवाब देंगे. 

खाने-पानी की तंगी से जूझ रहा है पाकिस्तान

जनरल चौधरी ने इससे पहले पकिस्तान को ऊपर वाले का तोहफा बताया था. पाकिस्तान को ऊपर वाले ने बहुत बड़ी बरकत दी है. खास बात है कि ये वही पाकिस्तान है, जो खाने-पानी की तंगी से जूझ रहा है. पाकिस्तान में आटा, चावल, टमाटर, प्याज, पेट्रोल, डीजल की क्या हालत है, दुनिया जानती है. 

pakistan
Advertisment