अमेरिका में पाकिस्तान को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. यहां शीर्ष पाकिस्तानी राजनयिक को प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया. इसकी वजह थी विवादास्पद वीजा. इसकी जानकारी पाकिस्तान मीडिया ने दी. तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत केके वागन एक निजी यात्रा पर लॉस एंजिल्स जा रहे थे. यहां पर पहुंचने पर अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया. अमेरिकी अधिकारियों ने विवादास्पद वीजा संदर्भों को लेकर वागन को तुरंत निर्वासित कर दिया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी अधिकारियों ने इस कदम को किस कारण से उठाया. पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि उनके अफसर निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे. इसमें मामले में विदेश मंत्रालय अमेरिका से दूत के निर्वासन के केस की जांच में जुटा है.
आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी पर चिंता जताई
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, राजदूत केके वागन को इमिग्रेशन संबंधी समस्या के कारण निर्वासित किया गया. कई रिपोर्ट में यह संकेत मिले हैं कि वागन को अपना पक्ष स्पष्ट करने को लेकर इस्लामाबाद बुलाया जा सकता है. पाकिस्तान के विधि एवं न्याय राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने सोमवार को जानकारी दी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तानी नागरिकों पर कुछ यात्रा प्रतिबंध लगा सकता है. मलिक के अनुसार, अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है.
पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार की सलाह
इस माह की शुरुआत में अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों को एक यात्रा सलाह दी. इसमें उन्हें आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना की वजह से पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार की सलाह दी. इसमें अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतों की यात्रा न करने को कहा गया है.