अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक, 46 की मौत, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं

अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की है. इस दौरान अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. 

अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की है. इस दौरान अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
air attack

air attack (social media)

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार की रात अफगानिस्तान के कई इलाकों में हवाई बमबारी की. उसने लड़ाकू विमानों से यह एयर स्ट्राइक की. इस कारण अब तक इसमें 46 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दी है. इस कार्रवाई में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. पाकिस्तान के अफसरों ने अभी तक हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला सीमा के करीब तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया था.

Advertisment

इस एयर स्ट्राक के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. शुरुआत में इस हमले में मरने वालों की संख्या 15 बताई गई थी. मगर अब तालिबान की ओर से जो डेटा सामने आया है, उसके आधार पर मरने वालों की संख्या 46 है. हमले में ज्यादातर महिलाएं और बच्चों की मौत हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. 

ये हमला सीमा के करीब हुआ है. तालिबान के ठिकानों को टारगेट किया गया है. इससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टेंशन बढ़ी है. पाकिस्तान पहले भी यह कहता आया है कि अफगानिस्तान में आतंकियों की मौजूदगी से उन्हें खतरा है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया है. पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर टीटीपी आतंकवादियों को पनाह देने की बात करता आया है. 

pakistan
Advertisment