/newsnation/media/media_files/2025/04/23/ZXB26O5u5oX9Us0KsWHD.jpg)
गूगल ट्रेंड्स कीवर्ड्स इन पाकिस्तान Photograph: (YT)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है, चाहे वो जमीनी स्तर पर हो या सोशल मीडिया पर. लोग सरकार से पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एक्स पर दिखा रहा है पाकिस्तानियों का खौफ
इसी के चलते पाकिस्तान में खलबली मची हुई है कि भारत कहीं एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक या सीधे सैन्य कार्रवाई न कर दे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स डर का माहौल देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान यूजर्स #PahalgamTerroristAttack और #Modi कई ट्वीट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान में इस हमले को लेकर जबरदस्त चर्चा है. #PahalgamTerroristAttack और #Modi जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
लोग अंदेशा जता रहे हैं कि भारत इस हमले के जवाब में कोई बड़ा कदम उठा सकता है. कुछ यूजर्स इस बात से भी डरे हुए हैं कि कहीं यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का कारण न बन जाए.
वहीं, ट्रेंडिंग कीवर्ड्स में 'Kashmir', 'Modi', 'Pulwama', 'Jammu', 'Army' and 'Bollywood' जैसे टॉपिक्स भी शामिल हैं, जो इस घटना के असर और चर्चा की व्यापकता को दर्शाते हैं
गूगल पर पाकिस्तानी यूजर्स की खोज
पाकिस्तान में गूगल सर्च ट्रेंड्स पर नज़र डालें तो ‘Pahalgam’ और ‘Pahalgam Attack’ जैसे कीवर्ड्स टॉप पर हैं. ये दर्शाता है कि हमले के बाद पाकिस्तान में भी बेचैनी और डर का माहौल है. लगातार हो रही सर्चिंग से साफ है कि पाकिस्तान के नागरिक इस घटना को लेकर न सिर्फ चिंतित हैं, बल्कि इसके संभावित परिणामों से डरे हुए भी हैं.
पाकिस्तानी सरकार और नेताओं की प्रतिक्रिया
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पहलगाम में हमला करने वाले चार आतंकियों में से दो पाकिस्तानी नागरिक थे. घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी कर इस हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध होने से इनकार किया और हमले की निंदा की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है.वहीं भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक्स पर लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान भारत के किसी भी संभावित हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार हम पीछे नहीं हटेंगे.”
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले में ओडिशा के प्रशांत सत्पथी की दर्दनाक मौत, 8 साल के बेटे संग मनाने आए थे छुट्टियां