/newsnation/media/media_files/2025/06/03/2c2ApmxiGNybR7W867U4.jpg)
पाकिस्तान की जेल से फरार हुए कई कैदी Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Pakistan News: पाकिस्तान से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सही मायने में आपदा में अवसर' का उदाहरण माना जा सकता है. क्योंकि पाकिस्तान के कराची में एक जेल से कई कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. लेकिन उन्हें ये अवसर एक प्राकृतिक आपदा के दौरान मिला. दरअसल, कराची में भूकंप के दौरान जेल की दीवारों में दरार आ गई. फिर क्या था. जेल में बंद कुछ कैदियों ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया.
जेल की दीवार तोड़ कर फरार हुए 100 कैदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची की एक जेल से करीब 100 कैदी दीवार तोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जेल की दीवार भूकंप के चलते कमजोर हो गई थी और उसमें दराद आ गई थी. ये देखकर जेल में बंद कैदियों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने तुरंत प्लानिंग की और आपदा में अवसर तलाश कर जेल की कमजोर दीवार को तोड़ दिया और वहां से फरार हो गए.
प्रांतीय मंत्री ने दी मामले की जानकारी
प्रांतीय कानून मंत्री ने इस बात की जानकारी दी. मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने मालिर जेल के बाहर मीडियो को बताया कि जेल से भागने की घटना तब हुई जब भूकंपों के चलते कैदियों में दहशत फैल गई थी. पाकिस्तान में आए तेज भूकंप के कारण जेल की दीवार कमजोर हो गई थी.
जेल से फरार हुए 46 कैदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंजर ने एक बयान में कहा, जेल से भागने वाले 46 लोगों को पकड़ लिया गया है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि जेल की दीवार तोड़कर कितने कैदी फरार हो गए. उन्होंने कहा कि जेल से भागने की यह घटना पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है.
पाकिस्तान में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि पाकिस्तान कगे सिंध प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके कराची में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप का पहला झटका 3.2 तीव्रता का था. उसके बाद दूसरा झटका उस इलाके में देर रात महसूस किया गया, इसके बाद कराची के कायदाबाद इलाके में भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें: सिर्फ इतने साल बाद दुनिया में रह जाएंगे 10 करोड़ इंसान, एक्सपर्ट ने किया ये चौकाने वाला दावा