3 लाख की हिंदू आबादी वाले ओमान में 100 साल से ज्यादा पुराना महादेव मंदिर, जानें मुस्लिम बहुल देश में कैसे हैं हिंदुओं के हालात

ओमान एक मुस्लिम बहुल देश है. यहां आखिर कितने हिंदू रहते हैं? क्या आप जानते हैं. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है. पढ़ें पूरी खबर…

ओमान एक मुस्लिम बहुल देश है. यहां आखिर कितने हिंदू रहते हैं? क्या आप जानते हैं. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Oman Hindu Population and Temples know Conditions as PM Meets Sultan Haitham bin Tariq

PM Modi in Oman Oldest Motishwar Temple

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की यात्रा पर हैं. इस दौरान, पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की. दरअसल, पीएम मोदी तीन देशों (जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान) की यात्रा पर हैं. ओमान पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. ओमान एक मुस्लिम बहुल देश है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल आता है कि आखिर ओमान में हिंदू कितने रहते हैं? ओमान में हिंदुओं के साथ कैसा व्यवहार होता है? आइये जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब…  

Advertisment

ओमान में कितने हिंदू और मुस्लिम रहते हैं? (Oman Hindu and Muslim Population)

सबसे पहले बात करते हैं आबादी की. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ओमान की कुल आबादी 5.3 मिलियन है. इसमें सबसे अधिक मुस्लिम हैं. ओमान में 86 प्रतिशत मुस्लिम हैं. इसके अलावा, ओमान में ईसाई 6.4 प्रतिशत, हिंदू 5.7 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत बौद्ध रहते हैं. ओमान में करीब 2.5 से तीन लाख हिंदू रहते हैं, जिसमें अधिकांश भारतीय हैं और कुछ ओमानी हिंदू भी हैं. ओमान में 1000 हिंदू नागरिक हैं. 

ओमान भले ही मुस्लिम बहुल देश है लेकिन गैर मुस्लिमों के साथ यहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है. हिंदू समुदाय यहां पूरी आजादी के साथ अपने धार्मिक रीति-रिवाजों को मानते हैं. ओमान को मिडिल ईस्ट का सबसे सहिष्णु देश माना जाता है. हिंदू समुदाय ओमान में शांतिपूर्ण ढंग से जीता है. उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है.

ओमान में कितने हिंदू मंदिर हैं? (Oman Hindu Temples)

ओमान में हिंदुओं के लिए मंदिर भी हैं. ओमान की राजधानी मस्कट में हिंदुओं के दो मंदिर हैं. इनमें से एक मंदिर तो 100 साल से भी अधिक पुराना है. इस मंदिर का नाम मोतीश्वर महादेव मंदिर है. मोतीश्वर महादेव मंदिर को मिडिल ईस्ट के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है. मस्कट के दूसरे मंदिर का नाम श्री कृष्ण मंदिर है. इस मंदिर में भगवान गणेश और माता रानी का मंदिर है. 

ओमान में क्या दिवाली-होली मनाते हैं हिंदू? (Oman Hindu Diwali-holi Celebration)

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमान में हिंदू समुदाय को पूरी छूट दी गई है. ओमान में हिंदू समुदाय खुलकर और धूमधाम से दिवाली, होली और ओणम जैसे त्योहार मनाते हैं. ओमानी कानून कहता है कि कोई भी व्यक्ति अपनी धार्मिक रीतियां निभा सकता है. बस शर्त ये है कि सार्वजनिक व्यवस्थाएं भंग न हों. 

ओमान में हिंदुओं पर किन चीजों की पाबंदी? (Things Ban in Oman for Hindus)

ओमान में हिंदुओं को सहूलियतें तो जरूर दी गई हैं लेकिन साथ ही साथ कुछ पाबंदियां भी हैं. जैसे- हिंदू ओमान में अपने धर्म का प्रचार नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा, ओमान में हिंदू दूसरे समुदाय के व्यक्ति को धर्म बदलने के लिए उकसा नहीं सकते हैं. पूजा सिर्फ और सिर्फ सरकारी मान्यता वाले स्थानों पर या अपने घरों में ही कर सकते हैं.

Oman
Advertisment