/newsnation/media/media_files/2025/03/16/PaP2ACFvUXc5le5q9mWl.jpg)
North Macedonia Night Club
उत्तरी मैसेडोनिया के कोसनी स्थित एक लोकप्रिय पल्स नाइट क्लब में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. जिससे करीब 51 लोगों की मौत हो गई. उत्तरी मैसेडोनिया यूरोप का देश है. नाइट क्लब राजधानी स्कॉप्जे से करीब 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. आग रविवार तड़के लगी है. उस वक्त फेमस हिप-हॉप कपल एडीएन लाइव परफोर्म कर रहे थे.
इस वजह से आग लगने की आशंका
कपल का परफॉर्मेंस देखने के लिए करीब 1500 लोग इकट्ठा हो गए थे. आग कुछ ही देर में पूरे क्लब में फैल गई थी. आशंका है कि पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से आग लगी है. पायरो टेक्निक इफेक्ट्स का इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए किया जाता है. इससे चिंगारियां निकलती हैं.
North Macedonia nightclub fire
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) March 16, 2025
At least 50 young people killed, many injured. Fire caused by pyrotechnics, panic and stampede ensued. Around 1,500 people were inside the club in Kočani. A devastating tragedy, with mostly young lives lost.pic.twitter.com/dop2qleh0x
50 लोगों की मौत, दर्जनों के घायल होने की आशंका
सोशल मीडिया पर आग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाइट क्लब आग की लपटों से घिरा हुआ दिख रहा है. जबकि घना धुआं रात में आसमान में दिखाई दिया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, अधिकारियों की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
BREAKING: TRAGEDY STRIKES IN NORTH MACEDONIA
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) March 16, 2025
A devastating fire broke out at a nightclub in Kocani, North Macedonia, resulting in a tragic loss of life.
CONFIRMED CASUALTIES
At least 50 people have been reported killed in the blaze. pic.twitter.com/WCp04TXvE5
पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से आग लगने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो शो के दौरान, इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फुटेज में मंच से चिंगारियां निकलती दिख रहीं हैं. आग छत में लगी थी, जो थोड़ी ही देर में पूरे क्लब में तेजी से फैल गई. घटना रात करीब दो बजे की है.