Night Club Fire: यूरोप के एक नाइट क्लब में लगी आग, अब तक 51 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश उत्तरी मैसेडोनिया के कोसनी में पल्स नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई. दर्जनों लोग घायल भी हो गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

यूरोपीय देश उत्तरी मैसेडोनिया के कोसनी में पल्स नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई. दर्जनों लोग घायल भी हो गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
North Macedonia of Europe Night Club Fire Breakout Many Killed updates in hindi

North Macedonia Night Club

उत्तरी मैसेडोनिया के कोसनी स्थित एक लोकप्रिय पल्स नाइट क्लब में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. जिससे करीब 51 लोगों की मौत हो गई. उत्तरी मैसेडोनिया यूरोप का देश है. नाइट क्लब राजधानी स्कॉप्जे से करीब 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. आग रविवार तड़के लगी है. उस वक्त फेमस हिप-हॉप कपल एडीएन लाइव परफोर्म कर रहे थे. 

इस वजह से आग लगने की आशंका

Advertisment

कपल का परफॉर्मेंस देखने के लिए करीब 1500 लोग इकट्ठा हो गए थे. आग कुछ ही देर में पूरे क्लब में फैल गई थी. आशंका है कि पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से आग लगी है. पायरो टेक्निक इफेक्ट्स का इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए किया जाता है. इससे चिंगारियां निकलती हैं. 

50 लोगों की मौत, दर्जनों के घायल होने की आशंका

सोशल मीडिया पर आग का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाइट क्लब आग की लपटों से घिरा हुआ दिख रहा है. जबकि घना धुआं रात में आसमान में दिखाई दिया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, अधिकारियों की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से आग लगने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो शो के दौरान, इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फुटेज में मंच से चिंगारियां निकलती दिख रहीं हैं. आग छत में लगी थी, जो थोड़ी ही देर में पूरे क्लब में तेजी से फैल गई. घटना रात करीब दो बजे की है.

Fire Europe night club
Advertisment