रूस और यूक्रेन की जंग में उत्तर कोरिया भी कूदा, पुराने हथियारों से किया हमला

येे ​​हथियार तीन दशक पुराने हैं. मगर ये कारगर साबित हो रहे हैं. इन हथियारों से छोटी दूरी पर हमला करना आसान हो गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

येे ​​हथियार तीन दशक पुराने हैं. मगर ये कारगर साबित हो रहे हैं. इन हथियारों से छोटी दूरी पर हमला करना आसान हो गया है.

रुस और यूक्रेन के जंग में अब उत्तर कोरिया भी कूद पड़ा है. वह अपने पुराने हथियारों की मदद से रूस का साथ दे रहा है. बताया जा रहा है कि हाल ही में यूक्रेन ने रूस में भारी तबाही मचाई है. इसकी वजह से रूस के कई टैंक और आधुनिक हथियारों को भारी नुकसान पहुंचा है. अब उसके पास  हथियारों की कमी हो रही हैैै. इसके कारण उसके लिए मैदान में टिकना कठिन हो चुका हैै. अब उत्तर कोरिया उसकी मदद कर रहा  है। वह अपने पुराने हथियारों से यूक्रेन पर हमला कर रहा है. येे ​​हथियार तीन दशक पुराने हैं. मगर ये कारगर साबित हो रहे हैं. इन हथियारों से छोटी दूरी पर हमला करना आसान हो गया है. इन हथियारों की रेज 40 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में इन हथियारों को रूस जमकर उपयोग कर रहा हैै. समय के साथ यूक्रेन और रूस की जंंग लंबी खिचती जा रही है. हा-ल ही में यूक्रेन ने रूस के 40 विमानों को उड़ा दिेया. यह विमान आधुनिक तकनीक से तैयार हुए थे. ऐसे में यह रूस के लिए भारी नुकसान है. अब रूस इसका बदला लेना चाहता है.

Advertisment
russia and ukraine attack russia and ukrain Russia and Ukraine Russia and Ukraine Crisis
Advertisment