लंदन में बिना पैंट के घूम रहे हैं महिला-पुरुष, वायरल हो रहा है वीडियो

लंदन में लोग बिना पैंट के मेट्रो में घूम रहे हैं. सभी लोग नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड मना रहे हैं. साल 2009 से लंदन में हर साल ये आयोजन होता है. पढ़ें पूरी खबर…

लंदन में लोग बिना पैंट के मेट्रो में घूम रहे हैं. सभी लोग नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड मना रहे हैं. साल 2009 से लंदन में हर साल ये आयोजन होता है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
No Trousers Tube Ride Celebrates in London

No Trousers Tube Ride Celebrations

लंदन में नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड मनाया गया. ये हर साल होने वाला एक खास आयोजन है. इस आयोजन के दौरान लंदन मेट्रो में सैकड़ों लोग बिना पैंट के मेट्रो में सफर कर हुए दिखाई दिए. इस आयोजन का उद्देश्य है सर्दियों के मौसम में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. इस साल 11 जनवरी को खास आयोजन हुआ. 

Advertisment

साल 2002 में पहली बार हुआ था आयोजन

नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड आयोजन में लोग ऊपर से जैकेट, कोट और स्वेटर पहनते हैं लेकिन नीचे सिर्फ अंडरवियर. मेट्रो में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को ये देखकर हैरान तो हुई लेकिन उन्हें हंसी भी आई और लोगों को हंसाना ही इस फेस्टिवल का मकसद है. पहली बार ये खास आयोजन साल 2002 में न्यूयॉर्क में शुरू हुआ था और अब ये प्रचलन प्राग, वाशिंगटन और बर्लिन जैसे विभिन्न शहरों में भी होता है. 

कार्यक्रम के आयोजक ने बताया, आयोजन का कारण

कार्यक्रम के आयोजक डेव सेल्किर्क ने कहा कि ये आयोजन सिर्फ मजे के लिए है. आजकल बहुत कुछ गलत और परेशान करने वाला चल रहा है. ऐेसे में सिर्फ खुशी के लिए कुछ करना अच्छा लगता है. लंदन में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग पहले चाइनाटाउन इलाके में इकट्ठा हुए. इसके बाद वे लोग पिकाडिली सर्कस अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में सवार हो गए. वहां मौजूद कुछ पर्यटक ये देखकर हैरान रह गए. कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. 

लंदन में पहली बार कब हुआ था आयोजन?

लंदन में पहली बार साल 2009 में ये आयोजन हुआ था, जिसके बाद से हर साल इसका आयोजन होता है. कार्यक्रम में हर उम्र और अलग-अलग सोच वाले लोग शामिल होते हैं.

Advertisment