New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/19/85-776a04d130c45e7fc221ad3332a25eab.jpg)
राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे (फाइल फोटो)
जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी जानू-पीएफ ने रविवार को राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को अपने नेता पद से बर्खास्त कर दिया।
Advertisment
बीबीसी के मुताबिक, जानू-पीएफ ने पूर्व उपाध्यक्ष एमर्सन मननगाग्वा को नेता नियुक्त किया। एमर्सन को दो हफ्ते पहले मुगाबे ने बर्खास्त कर दिया था।
मननगाग्वा की बर्खास्तगी के बाद असाधारण प्रकृति के घटनाक्रम शुरू हो गए, क्योंकि सेना ने मुगाबे (93) को अपनी जगह पत्नी ग्रेस को पद पर बिठाने से रोक दिया।
मुगाबे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिम्बाब्वे के हजारों लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए।
मुगाबे की रविवार को सैन्य अधिकारियों से मुलाकात तय है।
और पढ़ेंः परमाणु हमले पर नहीं मानूंगा राष्ट्रपति ट्रंप का गैरकानूनी आदेश: यूएस एयरफोर्स जनरल
Source : IANS
News in Hindi
Zimbabwe
President Robert Mugabe
Zimbabwes ruling Party
Janu Peeph
President Robert Mugabe removed