Advertisment

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस में रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस में रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया

author-image
IANS
New Update
Zelenky reject

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को बेलारूस में बातचीत करने के रूस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया, और इस मसले पर बातचीत के लिए बुडापेस्ट और वॉरसा सहित दूसरे वैकल्पिक शहरों का सुझाव दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रेमलिन की ओर से वार्ता की घोषणा के तुरंत बाद अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संबोधन में यह टिप्पणी करते हुए कहा कि एक रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस आ गया है और यूक्रेन के साथ गोमेल शहर में बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मिलने के लिए कोई और जगह तय होगी। बेशक, हम शांति चाहते हैं, हम मिलना चाहते हैं, हम युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। वॉरसा, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल, बाकू हमने रूस को कई शहर के सुझाव दिए।

इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंच गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment