/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/17/52-mobile-5-68.jpg)
यूट्यूब ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइंस को अपडेट किया
वीडियो शेयरिंग कंपनी यूट्यूब ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइंस को अपडेट करते हुए अपने यूजर्स को यह बताया कि उसके प्लेटफॉर्म पर बर्ड बॉक्स चैलेंज या टाइट पॉड स्टंट जैसे खतरनाक वायरल प्रैंक्स के लिए कोई जगह नहीं है. लोगों से आंख पर काली पट्टी पहनने के लिए कहने वाले बर्ड बॉक्स चैलेंज के वायरल होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. टीमयूट्यूब की कम्यूनिटी मैनेजर कैमिला ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा, "यूट्यूब पर कई चैलेंजेस और प्रैंक्स वायरल हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई मजेदार चीज अपनी हद पार ना कर दे जो नुकसानदायक साबित हो."
यह भी पढ़ें- CCTV कैमरा बन जाएगा आपका मोबाइल बस ये एक App करना होगा डाउनलोड
उन्होंने कहा, "हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी एक्सटरनल गाइडलाइन को अपडेट कर दिया है कि हम गंभीर खतरे या मौत के जोखिम वाले चैलेंजेस और पीड़ित को उनके गंभीर शारीरिक खतरे का एहसास कराने वाले या बच्चों को गंभीर मानसिक तनाव देने वाले प्रैंक्स पर प्रतिबंध लगाते हैं." इसी सप्ताह इससे पहले, अमेरिका के उता में बर्ड बॉक्स चैलेंज स्वीकार कर आंख पर पट्टी बांधे एक किशोर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
Source : News Nation Bureau