Youtube ने जारी की चेतावनी, अब देखने को नहीं मिलेंगे ऐसे Videos

लोगों से आंख पर काली पट्टी पहनने के लिए कहने वाले बर्ड बॉक्स चैलेंज के वायरल होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

लोगों से आंख पर काली पट्टी पहनने के लिए कहने वाले बर्ड बॉक्स चैलेंज के वायरल होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Youtube ने जारी की चेतावनी, अब देखने को नहीं मिलेंगे ऐसे Videos

यूट्यूब ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइंस को अपडेट किया

वीडियो शेयरिंग कंपनी यूट्यूब ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइंस को अपडेट करते हुए अपने यूजर्स को यह बताया कि उसके प्लेटफॉर्म पर बर्ड बॉक्स चैलेंज या टाइट पॉड स्टंट जैसे खतरनाक वायरल प्रैंक्स के लिए कोई जगह नहीं है. लोगों से आंख पर काली पट्टी पहनने के लिए कहने वाले बर्ड बॉक्स चैलेंज के वायरल होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. टीमयूट्यूब की कम्यूनिटी मैनेजर कैमिला ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा, "यूट्यूब पर कई चैलेंजेस और प्रैंक्स वायरल हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई मजेदार चीज अपनी हद पार ना कर दे जो नुकसानदायक साबित हो."

Advertisment

यह भी पढ़ें- CCTV कैमरा बन जाएगा आपका मोबाइल बस ये एक App करना होगा डाउनलोड

उन्होंने कहा, "हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी एक्सटरनल गाइडलाइन को अपडेट कर दिया है कि हम गंभीर खतरे या मौत के जोखिम वाले चैलेंजेस और पीड़ित को उनके गंभीर शारीरिक खतरे का एहसास कराने वाले या बच्चों को गंभीर मानसिक तनाव देने वाले प्रैंक्स पर प्रतिबंध लगाते हैं." इसी सप्ताह इससे पहले, अमेरिका के उता में बर्ड बॉक्स चैलेंज स्वीकार कर आंख पर पट्टी बांधे एक किशोर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

Source : News Nation Bureau

Youtube Community Guidelines Bird Box Challenge Tight Pod Stunts Viral Pranks
Advertisment