कंसास में इंजीनियर कुचिभोटला की हत्या के बाद भारतीय के घर पर हमला, पोस्टर पर लिखा- तुम्हें यहां रहने का हक नहीं

अमेरिका के साऊद कोलोराडो शहर में एक भारतीय के घर पर हमला हुआ और उनके घर पर कत्ते के मल और अंडे फेंके गए।

अमेरिका के साऊद कोलोराडो शहर में एक भारतीय के घर पर हमला हुआ और उनके घर पर कत्ते के मल और अंडे फेंके गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कंसास में इंजीनियर कुचिभोटला की हत्या के बाद भारतीय के घर पर हमला, पोस्टर पर लिखा- तुम्हें यहां रहने का हक नहीं

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद लगातार नस्लीय हमले बढ़ रहे हैं। अमेरिका के साऊद कोलोराडो शहर में एक भारतीय के घर पर हमला हुआ। उनके घर पर कुत्ते के मल और अंडे फेंके गए। साथ ही घर पर पोस्टर चिपकाया गया, जिस पर लिखा गया था- 'तुम्हें यहां रहने का हक नहीं।'

Advertisment

पिछले दिनों अमेरिका के कंसास में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर कुचिभोटला श्रीनिवास की हत्या कर दी गई थी। कुचिभोटला को गोली मारने से पहले हमलावर 'मेरे देश से दफा हो जाओ' और 'आतंकवादी' बोलकर चिल्ला रहा था। श्रीनिवास पर गोली चलाने वाला शख्श अमेरिकी नेवी से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: कंसास शूटिंग और अमेरिका में बढ़ रही हिंसा पर ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं हर तरह की हिंसा की निंदा करता हूं

घर पर हुए हमले की पड़ताल संघीय जांच एजेंसी एफबीआई कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि इस घटना के पीछे किसी एक का हाथ नहीं है, बल्कि कई लोगों ने मिलकर इसे अंजाम दिया है। यह घटना 6 फरवरी की है।

ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने भारतीय की बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले अमेरिकी की तारीफ की

घर के मालिक ने बताया कि उनके घर के दरवाजे, खिड़की और कार में ऐसे करीब 50 पोस्टर फेंके गए थे। इसके साथ ही बताया कि उन लोगों ने अंडे भी फेंके और घर के बाहर लिख दिया कि 'ब्राउन कलर के लोगों या भारतीयों को यहां रहने का कोई हक नहीं है।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के साउथ कोलोराडो में भारतीय के घर पर नस्लीय हमला
  • घर पर अंडे और कुत्ते के मल फेंके गये, पोस्टर में लिखा- तुम्हें यहां रहने का हक नहीं
  • पिछले दिनों अमेरिका के कंसास में नस्लीय हमले में हुई थी इंजीनियर की हत्या

Source : News Nation Bureau

indian hate crime US Colorado kansas shooting
      
Advertisment