ब्रिटेन के 15 पापुलर शब्दों में 'योग' शामिल: स्टडी

ब्रिटिश समाज में योग को टॉप 15 सबसे लोकप्रिय शब्दों में शामिल किया है।

ब्रिटिश समाज में योग को टॉप 15 सबसे लोकप्रिय शब्दों में शामिल किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ब्रिटेन के 15 पापुलर शब्दों में 'योग' शामिल: स्टडी

कैंब्रिज यूनीवर्सिटी और लैंकस्टर यूनीवर्सिटी के अध्यन के अनुसार ब्रिटिश समाज में योग को टॉप 15 सबसे लोकप्रिय शब्दों में शामिल किया है। इसके अलावा इसमें फेसबुक और ट्विटर ईमेल, इंटरनेट, फेसबुक, गूगल, यूट्यूब, वेबसाइट आदि शब्द भी शामिल है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अंग्रेजी भाषा पर इंटरनेट का काफी प्रभाव पड़ा।

Advertisment

इसे भी पढ़ें: पढ़िए दिल के रोगों में भी कितना फायदेमंद है योग

उनके अनुसार ब्रिटेन में अनौपचारिक बातचीत में इन शब्दों का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया। अध्ययन में टीम ने 1990 के दशक के 20 लाख शब्दों के आंकड़ों के साथ 2012 में जुटाए गए नए शब्दों के साथ तुलना की थी। शोधकर्ताओं ने ताजा अध्ययन में और आंकड़ों को जुटाया और 1990 के दशक से जुटाए गए 50 लाख शब्दों से तुलना की।

इसे भी पढ़ें: भारत से पहले पाकिस्तान करेगा 5जी तकनीक का परीक्षण

अध्ययन के अनुसार, पे‌र्म्ड और कोम जैसे शब्दों की लोकप्रियता में कमी आई है। पूर्व के अध्ययन में 'मार्वलस' को पीछे छोड़ने वाला शब्द 'ऑसम' अभी भी लोकप्रिय है और टॉप 15 शब्दों में शुमार है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया ने प्रक्षेपा-रोधी सैन्य अड्डे पर निर्माण कार्य किया तेज

Source : News Nation Bureau

top 15 popular words
      
Advertisment