दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

संयुक्त राष्ट्र की योजना के तहत यमन में संघषर्विराम संधि लागू

युद्ध से तबाह हो चुके यमन में संयुक्त राष्ट्र की योजना के तहत संघर्ष विराम लागू हो गया है।

युद्ध से तबाह हो चुके यमन में संयुक्त राष्ट्र की योजना के तहत संघर्ष विराम लागू हो गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
संयुक्त राष्ट्र की योजना के तहत यमन में संघषर्विराम संधि लागू

युद्ध से तबाह हो चुके यमन में संयुक्त राष्ट्र की योजना के तहत संघर्ष विराम लागू हो गया है। करीब 18 माह से अधिक समय से यहां संघर्ष जारी है और संबद्ध पक्षों पर इसे समाप्त करने के लिए दबाव था।

Advertisment

यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इस्माइल औल्द शेख अहमद ने सोमवार को घोषणा की थी कि संघर्ष विराम 19 अक्तूबर 2016 को स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे से प्रभावी होगा। शुरुआत में यह 72 घंटों के लिए होगा और परिणामों के आधार पर अवधि आगे बढ़ाई जाएगी।

यमन में विद्रोहियों ने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद राष्ट्रपति अबेदराबो मंसूर हादी की सरकार को समर्थन देते हुए मार्च 2015 में सउदी नीत अरब गठबंधन ने यमन में हस्तक्षेप किया। इसके बाद देश में संघर्ष विराम के लिए यह छठा प्रयास है।

संघर्ष विराम शुरू होने के कुछ ही समय बाद गठबंधन ने एक बयान जारी करके कहा कि वह संघर्ष विराम का पालन करेगा।

संघर्ष विराम का उद्देश्य यमन के लोगों को, खास कर विद्रोहियों के नियंत्रण वाले ताएज शहर में मानवीय एवं चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराना है।
बयान में कहा गया है कि विद्रोहियों तक हथियारों की खेप पहुंचने से रोकने के लिए हवाई और नौवहन रेक जारी रहेगी।

Source : News Nation Bureau

Yemen UN Conflict
      
Advertisment