Corona से दुनिया को बेचैन करने वाला वुहान ले रहा चैन की सांस

वुहान में 76 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद वहां अब तक घरेलू संक्रमण के कोई मामले नहीं आए हैं. इस वजह से लोगों का जीवन पटरी पर लौट रहा है.

वुहान में 76 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद वहां अब तक घरेलू संक्रमण के कोई मामले नहीं आए हैं. इस वजह से लोगों का जीवन पटरी पर लौट रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Wuhan Normal Life

वुहान में लोगों के मन से कोरोना को डर हो गया है खत्म.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जब इस साल जनवरी में हुपेई प्रांत के वुहान (Wuhan) शहर में लॉकडाउन लग गया था, तब यह शहर पूरी तरह से सुनसान हो गया था. सड़कों पर न तो लोग दिखाई देते थे और न ही गाड़ियां, बस हर तरफ सन्नाटा ही पसरा रहता था. लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद वुहान शहर की स्थिति अब देश की राजधानी बीजिंग से भी ज्यादा सामान्य हो गई है. लोग ऑफिस जाने लगे हैं और स्कूल-कॉलेज भी खुल चुके हैं. दरअसल, जब जून की शुरूआत में बीजिंग के एक मार्केट शिनफाती में कोरोना के मामले सामने आये थे, तब उसकी वजह से बीजिंग में एहतियात और नियम कड़े कर दिये गये थे, लेकिन वुहान में 76 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद वहां अब तक घरेलू संक्रमण के कोई मामले नहीं आए हैं. वहां हजारों लोगों की भीड़, जो बिना मास्क लगाए उछल-कूद कर रही थी और म्यूजि़क फेस्टिवल का मजा ले रही थी, ने साफ संकेत दे दिया कि वुहान की स्थिति सामान्य हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन सैन्य तनाव के बीच नेपाल की नजर तिब्बती शरणार्थियों पर 

लॉकडाउन हटने के बाद करोड़ से ज्यादा टेस्ट
आठ अप्रैल को वुहान से लॉकडाउन हटने के बाद 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें केवल कुछ ही मामले सामने आये, वो भी बगैर लक्षण वाले जबकि लक्षण वाला कोई मामला सामने नहीं आया. वुहान ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जिस तरह से जोरदार लड़ाई लड़ी है आज उसी का ही परिणाम है कि वहां स्थिति सामान्य हो चुकी है. वुहान में लोगों का जीवन पटरी पर लौट आया है. सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाये नजर आते हैं. सभी रेस्तरां, पब, क्लब, बाजार आदि में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि वुहान शहर पहले कभी कोरोना वायरस का केंद्र था. यह शहर शुरूआती दिनों में कोरोना वायरस से जूझता रहा, लेकिन अब सब कुछ सामान्य दिखाई देने लगा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बीच असम में मंडरा रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार 

कुछ-कुछ तनाव अभी भी बाकी
खैर, वहां के कुछ लोग अभी भी कोरोना से जूझने के तनाव से ग्रस्त हैं. साल की शुरूआत में जब महामारी फैल रही थी, तब वहां अस्पताल में बेड ज्यादा नहीं थे. अस्पताल के बाहर कोरोना से ग्रस्त रोगियों की लंबी कतार थीं और लोगों में डर था कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन अब उन लोगों का तनाव धीरे-धीरे जा रहा है. लोग अब रिलैक्स करने लगे हैं और भय के मंजर से अपने आपको उभार पा रहे हैं. लगभग 2 महीने घर में बंद रहने के बाद लोग अब सकारात्मक तरीके से जीवन जीना चाहते हैं. वहां मेट्रो, बस, पार्कों, पर्यटन स्थलों पर लोग सैर करते हुए आराम से दिखाई देने लगेंगे. लोग छुट्टियां लेकर शहर का भ्रमण करते हुए भी दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना पर PM मोदी की CMs संग बैठक, कहा- जांच, इलाज पर ध्यान केंद्रित करें

हालांकि कोरोना का डर हुआ खत्म
देखा जाए तो लोगों के मन से कोरोना का डर खत्म हो रहा है. दरअसल, महामारी के चलते इस साल की शुरूआत में वुहान में पर्यटन उद्योग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था और अब वुहान की सरकार ने पूरे शहर के दर्शनीय स्थलों को नि:शुल्क रूप से खोल दिये हैं. वहां की सरकार टूरिज्म को काफी बढ़ावा दे रही है और लोगों को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि चीन ने महामारी पर नियंत्रण कारगर तरीके से किया है. वुहान और अन्य प्रांतों व क्षेत्रों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीन ने राष्ट्रीय संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण तंत्र स्थापित किया. इस दौर में चीनी लोगों ने अपनी सरकार का पूरा साथ दिया और अपने असाधारण प्रयासों के साथ इस महामारी के खिलाफ जनयुद्ध लड़ा.

covid-19 चीन corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 china Corona Epidemic Wuhan वुहान Normal Life
      
Advertisment