दुनिया भर को Lockdown करने के बाद 'आज़ाद' हुआ चीन का वुहान

चीन का वुहान जहां से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई और पूरी दुनिया में फैल गई, वहां 11 हफ्ते के बाद लॉकडाउन खत्म हो गया है. वुहान में लॉकडाउन को देखते हुए ही दुनिया के कई देशों ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का यही मॉडल अपनाया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona lockdown

दुनिया भर को Lockdown करने के बाद 'आज़ाद' हुआ चीन का वुहान( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन का वुहान जहां से कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी शुरू हुई और पूरी दुनिया में फैल गई, वहां 11 हफ्ते के बाद लॉकडाउन (Lockdown) खत्म हो गया है. वुहान (Wuhan) में लॉकडाउन को देखते हुए ही दुनिया के कई देशों ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का यही मॉडल अपनाया था. अधिकारियों ने वुहान के लोगों को बाहर आने जाने की इजाजत दे दी है. बुधवार की मध्य रात्रि से लॉकडाउन खत्म होने के बाद शहर के 1.1 करोड़ लोगों को अब कहीं भी आने जाने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत नहीं होगी बशर्ते अनिवार्य स्मार्ट फोन एप्लिकेशन में यह पता चलता हो कि वे स्वस्थ हैं और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद के लिए कोरोना ला सकता है राहत की खबर, चुनावी साल में राजद के लिए खुशखबरी

इस मौके पर यांगतेज नदी के दोनों ओर लाइट शो हुआ, गगनचुंबी इमारतों और पुलों पर ऐसी छवियां तैर रहीं थीं जिनमें स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को ले जाते हुए दिख रहे थे, तो कहीं वुहान के लिए ‘हीरोइक सिटी’ शब्द दिख रहे थे. तटबंधों और पुलों पर नागरिक झंडे लहरा रहे थे और ‘वुहान आगे बढ़ो’ के नारे लगा रहे थे तथा चीन का राष्ट्रगान गा रहे थे.

एक व्यक्ति तोंग झेंगकुन ने कहा, ‘‘मुझे बाहर निकले को 70 दिन से भी ज्यादा वक्त हो गया.’’ वह जिस इमारत में रहते थे वहां संक्रमित व्यक्ति मिले थे जिसके बाद से पूरी इमारत को बंद कर दिया गया था. सड़कों पर गाड़ियां उतर आईं, सैकड़ों लोग शहर से बाहर जाने के लिए ट्रेनों और विमानों का इंतजार करते दिखे तो कई लोग नौकरी पर जाने को बेताब नजर आए.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री राहत कोष होने के बावजूद क्यों पीएम केयर फंड बनाने की जरूरत पड़ी?

चीन के कोविड-19 के 82,000 मामलों में से अधिकांश वुहान में थे. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ने इतनी जल्दी जश्न मनाने के खिलाफ चेतावनी दी है.

Source : Bhasha

corona crisis Wuhan lockdown corona-virus china
      
Advertisment